स्वागत समिति का गठन किया गया
भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र (सीटू) के सातवां राज्य सम्मेलन जमशेदपुर सीटू की कोल्हान क्षेत्रीय समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कोल्हान के ऐसे सभी संगठन और व्यक्तित्व जिनके सहयोग, सहायता, शुभकामना और संरक्षण सीटू को समृद्ध और मजबूत किया है, उन सभी को शामिल करते हुए आज 16 जुलाई को एक व्यापक आधार वाली स्वागत समिति का गठन किया गया। शहर के प्रसिद्ध श्रम कानून विशेषज्ञ प्रोफेसर शांतनु सरकार को स्वागत समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
आज गोलमुरी स्थित सीटू कोल्हान के कार्यालय में स्वागत समिति के गठन के लिये आयोजित बैठक में सीटू के प्रदेश महासचिव प्रकाश विप्लव और कोषाध्यक्ष कॉम अनिर्बान बोस बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा सीटू, किसान सभा, एडवा, जलेस, जनवादी नौजवान सभा सह बीमा, बैंक, रेलवे, डाक और राज्य सरकार के कर्मचारियों के यूनियनों के नेता शामिल हुए।
Men Too Movement | महिलाओं द्वारा कानूनी धाराओं का दुरुपयोग | Mashal News
“देश बचाओ – जनता बचाओ”
इस अवसर पर कॉ0 प्रकाश विप्लव ने बताया कि यह त्रैवार्षिक सम्मेलन “देश बचाओ – जनता बचाओ” नारे के तहत मेहनतकश जनता के अन्य वर्ग के साथ एकजुट आंदोलन को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सीटू ने मेहनतकश जनता के भविष्य के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संकल्प लिया है, जिसका उद्देश्य देश को कारपोरेटों के चंगुल से मुक्त कराना तथा कॉरपोरेट-सांप्रदायिक गठबंधन के प्रभाव में सत्ताधारी दलों द्वारा बनाई गई जनविरोधी नीतियों के दुष्परिणाम से आम जनता को मुक्त करना होगा। इस सम्मेलन में झारखंड के सभी जिलों से लगभग 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे । पूर्व सांसद तथा सीटू के महासचिव कॉ0 तपन सेन सहित सीटू के राष्ट्रीय स्तर के नेता सम्मेलन में भाग लेंगे।
आज की बैठक में कॉम. संजय पासवान, जे.के. मजूमदार, डी.झा, जेपी सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, लोटन दास, स्वपन महतो, जया मजूमदार, गीता झा, अशोक शुभदर्शी, अरुण पाल, तापस चट्टराज,डीएन सिंह, सुजय राय, रवींद्र नाथ ठाकुर, पारस कुमार, चंडी साधु , बिश्वजीत देब आदि नेता मौजूद थे।
जमशेदपुर: सीटू ने मनाया अपना 53वां स्थापना दिवस, मजदूरवर्ग के संघर्ष के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!