प्रेस क्लब की पहल की सराहनीय-पियो हांसदा
जिले का एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन “द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां” का तीसरा स्थापना दिवस आज चार अप्रैल को कांड्रा क्षेत्र के डुमरा गांव स्थित “आशा” सेन्टर (आशा ज्योतिक्षा होम) परिसर में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर क्लब के तमाम सदस्यों के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा मौजूद रहीं। उन्होंने प्रेस क्लब के स्थापना दिवस पर सभी पत्रकार बंधुओं को बधाई देते हुए आज की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि “आशा” संस्था द्वारा यहां अनाथ और निर्धन परिवारों के बच्चों को अच्छी परवरिश और शिक्षा दिलवाई जा रही है, जो कि बहुत ही प्रशंसनीय और प्रेरणास्पद कार्य है।
गम्हरिया सीएचसी ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
क्लब के अनुरोध पर गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ लक्ष्मी कुमारी के सहयोग से परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्र में रहने वाले लगभग 35 बच्चों के अलावा क्लब से जुड़े पत्रकारों ने भी अपने स्वास्थ्य का जांच कराया. इसमें डॉ. दिलीप महतो, एमपीडब्ल्यू दीपक कुमार, एमएम नीली सांगा, सीएचओ सरिता लकड़ा ने दिनभर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की साथ ही जरूरी दवाइयां दी एवं स्वस्थ्य रहने के लिए जरूरी सुझाव भी दिए. डॉ दिलीप महतो ने बताया कि इन बच्चों के साथ बिताए पल काफी यादगार रहा. उन्होंने प्रेस क्लब के सदस्यों को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाइयां दी.
हमें संगठित रहकर अपने कार्य पूरी तत्परता से कार्य करना है-संतोष कुमार
इससे पहले क्लब के संरक्षक सन्तोष कुमार ने बताया कि विभिन्न चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करते हुए चंद पत्रकारों ने क्लब की नींव रखी और इसे आगे बढ़ाया। आज क्लब अपना तीसरा स्थापना दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि हमें संगठित रहकर अपने कार्य पूरी तत्परता से कार्य करना है। हालांकि अभी बहुत काम करने शेष हैं। राज्य सरकार ने अब तक पत्रकार-हित में कोई उल्लेख-योग्य कार्य नहीं किया है. अब जबकि इस क्षेत्र के विधायक राज्य के मुखिया हैं, उनसे कुछ उम्मीदें हैं. सन्तोष कुमार ने कहा कि इस बार क्लब द्वारा आशा संस्था के बच्चों के साथ स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया और अब हमें लगता है कि क्लब का वह निर्णय कितना सही था।
क्लब से जुड़े पत्रकारों का बीमा करने का चल रहा है प्रयास-रमज़ान अंसारी
पत्रकारों को संबोधित करते हुए महासचिव रमजान अंसारी ने 10 दिनों के भीतर क्लब से जुड़े पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि क्लब से जुड़े सभी पत्रकार दिन-रात कड़ी मेहनत कर खबरों का संकलन करते हैं. ऐसे में यदि सरकार की ओर से कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की जाती है तो क्लब अपने स्तर से अपने साथ जुड़े पत्रकारों का बीमा करने का प्रयास कर रहा है. जल्द ही इसमें सफलता मिलेगी.
कोषाध्यक्ष संजीव मेहता ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया
इसी दौरान उन्होंने क्लब की ओर से बच्चों के लिए इस गर्मी से राहत हेतु एक एयर कूलर देने की घोषणा की, जिसका उपस्थित पत्रकार बंधुओं ने सहमति जताई और अपनी तरफ से आर्थिक अंशदान देना शुरु किया. इसके उपरांत क्लब के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और सम्मानित सदस्यों से यथा-संभव समाजोन्मुखी जनों से आर्थिक अंशदान करवाने हेतु प्रयास करने की अपील की.
पत्रकारों ने बच्चों को चांडिल डैम घुमाने का भरोसा दिलाया
अंत में क्लब के कई सम्मानित सदस्यों ने सेन्टर के बच्चों के बीच कुछ खाद्य-सामग्री, खेल के सामान और कॉपी, पेंसिल, तौलिया आदि आदि बांटे गए। इसके उपरांत क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ दोपहर का भोजन ग्रहण किया। दिन भर बच्चों के साथ बिताने के बाद पत्रकारों ने उन्हें चांडिल डैम घुमाने का भरोसा दिलाया. जिस पर बच्चे खुशी से झूम उठे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष सुमंगल कुंडू ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन दुर्गा राव ने किया.
सरायकेला: स्वीप” अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!