
रक्तदान महादान शिविर में 160 यूनिट रक्त-संग्रहित
गम्हारिया प्रखंड अंतर्गत बुरूडीह पंचायत के सालमपाथर प्राथमिक विद्यालय परिसर में रक्तदान महादान शिविर आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में ख़ासकर गलवान की घाटी में जून’ 2020 में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में शहीद हुए गणेश हांसदा के माता पिता (कापरा हंसदा और सुगदा हांसदा) की उपस्थिति रही. पारंपरिक तरीक़े से उनका स्वागत किया गया. उन्होंने परिसर स्थित सिदो-कान्हू की आदमकद मूर्तियों को फूल माला पहनकर नमन किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से संताली फ़िल्म अभिनेता और निर्देशक सुरेन्द्र टुडू भी मौजूद रहे.
दिन भर मेला जैसा माहौल बना रहा
आदिम जुमिद जांवता, सालमपाथर द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 160 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. इस सुदूरवर्ती गांव में दिन भर मेला जैसा माहौल बना रहा. लोगों में काफी उत्साह देखा गया. शिविर में युवा रक्तदाताओं की संख्या अधिक रही.
सहयोगी संस्थाएं रही नई ज़िंदगी परिवार,जमशेदपुर और VBDA, झारखंड.
नई ज़िंदगी परिवार के संस्थापक राजेश मार्डी के बेटे का जन्म दिन मनाया गया
आपको बता दें कि नई ज़िंदगी परिवार के संस्थापक राजेश मार्डी के बेटे का आज जन्म दिन था, जिसे शिविर के दौरान ही मनाया गया और लोगों को केक खिलाया गया. राजेश मार्डी अब तक 75 बार रक्तदान कर चुके हैं और लगातार पूरे कोल्हान क्षेत्र में युवाओं को रक्तदान करने और कराने के लिए प्रेरित करते हैं. आज के रक्तदान शिविर में उपरोक्त के अलावे मुख्य रूप से माझी बाबा, बुरुडीह पंचायत की मुखिया संगीता टुडू, बुरुडीह पंचायत के पूर्व मुखिया सोखेन हेम्ब्रम, सुधीर किस्कू, राजेश मार्डी, सीताराम हेम्ब्रम, शंभू टुडू, समीर टुडू, गणेश टुडू, बलराम सोरेन, शिकर मुर्मू, लखन टुडू, रायसेन टुडू, संग्राम मार्डी, ममता मार्डी, मंटेश्वर सोरेन, माईकल हो, लखन टुडू, मार्शल हो, सालखु मार्डी,.अजय बेसरा समेत तमाम रक्तदाता मौजूद रहे.
Blood Donation Camp at Jamshedpur | Amazing Benefits of Blood Donation | Mashal News

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!