एल.एस.यू.एम., सरायकेला जिला विधिक सेवा प्राधिकार की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
सरायकेला जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मिराज के मार्गदर्शन में शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के लोक अदालत हॉल में प्राधिकार के माध्यम से एल.एस.यू.एम. मनोनीत सदस्यों का दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला का शुभारंभ आमंत्रित पी.एल.वी रवि कान्त भकत के संबोधन एवं परिचय के उपरांत प्राधिकार के अध्यक्ष के द्वारा कार्यालय के सामान्य परिचय से हुआ।
उचित सलाह
प्राधिकार के सचिव तौसीफ मिराज ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में एलएसयूएम के मनोनीत सदस्यों को मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों के लिए बनाये गये हितकारी कानूनी प्रावधानों को स्पष्ट किया जाना है। इससे यूनिट के हितधारक ऐसे मामले में लोगों को उचित सलाह दे सके और उनकी सहायता कर पायें। सचिव ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा के माध्यम से मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को कानूनी सेवाओं से संवंधित योजना 2024 पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस तरह के मामलों में बनायी गयी विधिगत और योजनागत ढांचे की जानकारी प्रदान की।
दिव्यांग होना अभिशाप नहीं – डॉ. राज कुमार
चांडिल अनुमंडल कर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राज कुमार ने दिव्यांग के बारे के चर्चा करते हुए उनके प्रकार, कारण लक्षण तथा उपचार के बारे में विस्तृत रूप से बताये। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शैलेश पोद्दार ने दिव्यांग जनों के अधिकार कानून 2016, मानसिक स्वास्थ्य कानून 2017 के साथ-साथ यूनाइटेड नेशंस कन्वेंशन ऑन द राइटस ऑफ पर्सन विद डिसब्लिटीज 2008 की विस्तृत जानकारी प्रदान दिए। उन्होंने बताया कि दिव्यांग होना अभिशाप नहीं, बल्कि उनके लिए भी समान रूप से कानून के दृष्टिकोण से अवसर उपलब्ध होते हैं। ऐसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता प्रदान करना हम सबका परम कर्तव्य है। उनकी अपेक्षा या अपमान कानूनी रूप से अपराध है। अतः ऐसे मामले में संवेदनशीलता के साथ लोगों की सहायता की जानी चाहिए।
सरायकेला बार एसोसिएशन के सचिव जलेश कवि के द्वारा कार्यालय को सुचारू रूप से संचालन तथा जन-जन तक पहुंचने के लिए उचित मार्गदर्शन दिये। उन्होंने बोले की कार्यक्रम को सब सही तरीके से किस प्रकार क्रियान्वयन। कार्यशाला में एलएसयूएम मनोनीत सदस्यों तथा चिकित्सक उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!