बालिकाएं हमारे देश का भविष्य उन्हें अच्छे शिक्षा देकर ही सशक्त बनाया जा सकता है- उपायुक्त
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने और उनके सशक्तिकरण व मानवाधिकारों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करना है तथा बालिकाओं के सामने आने वाली असमानताओं को उजागर करने और उनके अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के महत्व सहित जागरूकता को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
उत्कृष्ट बालिकाओं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया
उपायुक्त ने 10th/12 th में उत्कृष्ट बालिकाओं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया एवं पांचवीं से छठवीं में, आठवीं से नौवीं एवं 10th से 11th में बालिकाओं के शत-प्रतिशत स्थानांतरण वाले विधालयों को पुरस्कृत किया। इस दौरान उपायुक्त ने आए हुए सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा, ‘बालिकाएं देश का भविष्य हैं, उन्हें शिक्षित करना हमारी जिम्मेवारी है.’ उन्होंने सभी अभिभावक एवं बच्चियों से अपने सभी शिक्षा का समय पूर्ण करने को कहा एवं भविष्य में एक शिक्षित एवं सशक्त महिला बनकर निखरने की शुभकामनाएं दी।
समाज में बेटे एवं बेटियों में भेदभाव की दृष्टि से देखा जाता है
उपायुक्त ने कहा, ‘आज भी हमारे समाज में बेटे एवं बेटियों में भेदभाव की दृष्टि से देखा जाता है, उच्च वर्ग निम्न वर्ग तथा लिंग में भेद किया जाता है, जिसके परिणाम स्वरुप हमारे समाज पर बुरा असर होता है और इन सब बधाओं को खत्म करने के लिए शिक्षा ही एकमात्र जरिया है। एक शिक्षित महिला ना केवल अपने अपितु वह अपने पूरे परिवार को शिक्षित करने में अहम् भूमिका निभाती हैं, इसलिए हर माता-पिता एवं शिक्षक का यह दायित्व बनता है कि वह बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करें जिससे एक बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके।’
उपस्थिति:- उक्त अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा,सभी विद्यालय के शिक्षक, कर्मी एवं बालिकाएं, अभिभावक उपस्थित रहे।
जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के जानुमडीह में ‘युवा’ संस्था ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!