
लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला
सरायकेला जिला के पदमपुर अवस्थित बिजली उत्पादक कारखाना आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड में रक्तदान शिविर आयोजित कर 47 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शनिवार को आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (एपीएनआरएल) एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, गम्हरिया के संयुक्त तत्वाधान में एमजीएम अस्पताल के सहयोग से कंपनी परिसर में स्थित स्वास्थ केंद्र ‘जीवनदायिनी’ में किया गया जहाँ लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला।
एमजीएम अस्पताल से आई टीम में डॉ. श्वेता सहाय, हुस्न आरा, राघव कुमार, पूनम शबनम बाला, जनार्दन महतो, चांदनी परवीन, प्रेम कुमार, मनीषा मुंडा, अंजलि नारायण, अनूप शाह और सुधाकर सोरेन जबकि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, गम्हरिया से प्रभारी डॉ लक्ष्मी कुमार, आशीष कुमार, सुजीत कुमार और आशुतोष कुमार ने सराहनीय योगदान देते हुए शिविर को सफल बनाया।
सभी रक्तदाता प्रशंसा के पात्र
कारखाना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अरुण कुमार मिश्रा ने कहा, किसी व्यक्ति की जान बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। उन्होंने कहा सभी रक्तदाता प्रशंसा के पात्र है। कंपनी के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अनिल कुमार सोनी ने अपने सम्बोधन में कहा की रक्तदान के समान और कोई दूसरा दान नहीं है, यह महादान है।
शिविर में पिंड्राबेड़ा, रामजीवनपुर, बडाहरिहरपुर, श्रीरामपुर, छोटाहरिहरपुर, पदमपुर आदि गांव के अलावा आधुनिक पावर के कर्मचारियों व अधिकारीयों ने समाज के लिए पुनीत कार्य में अपना योगदान कर लोगों के लिए मिसाल पेश की। आधुनिक पावर, सी. एस. आर. विभाग के संजीत सिन्हा ने सभी आगंतुकों का सहृदय धन्यवाद ज्ञापन किया।
रक्तदान को सफल बनाने में विशेषरूप से संजीत सिन्हा, अनिल सरदार, मनजीत सिंह, एसके परवेज, रविशंकर सिंह, एसएम खुसरू, विकास कुमार, रणजीत सिंह अन्य ने सराहनीय योगदान किया।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!