जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत सीजुलता स्थित केंद्रीय कार्यालय में बुधवार को गौड़ सेवा संघ का 34 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गौड़ समाज का झंडोत्तोलन कर किया गया। इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए स्थापना दिवस की विधिवत शुभारंभ किया गया।
गौड़ सेवा संघ के गठन का उद्देश्य
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित गौड़ सेवा संघ केंद्रीय समिति के सचिव हरेकृष्णा प्रधान ने समाज के स्थापना काल की विस्तृत जानकारी देते हुए गौड़ सेवा संघ के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा गौड़ बहुल सभी गांवों में ग्राम समिति का गठन कर समाज व संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। गौड़ सेवा संघ के कोषाध्यक्ष चिनीवास प्रधान ने गौड़ समाज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए समाज हित के कार्यो में सभी आयु वर्गों के लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।
गौड़ समाज का उद्धार शिक्षा को हथियार बनाने से ही संभव -अशोक प्रधान
गौड़ सेवा संघ के सरायकेला-खरसवां जिला अध्यक्ष अशोक प्रधान ने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि गौड़ समाज का उद्धार शिक्षा को हथियार बनाने से ही संभव है ।हमें बढ़-चढ़कर अपने परिवार जनों को शिक्षित करना होगा तभी समाज का विकास होगा। संगठन सचिव कृष्ण कुमार प्रधान ने कहा सामाजिक एकता व उच्च शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। इस दौरान समाज के आगामी कार्यक्रमो की चर्चा करते हुए समाज के विकास को लेकर सामाजिक परिचर्चा भी किया गया। बताया गया कि गौड़ बहुल गांवो में समाज व संगठन के स्थिति की जानकारी लेने के लिए जल्द ही गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल गांवो का दौरा कर समाज के लोगों के साथ बैठक करेगी। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक स्वच्छता पर भी बल दिया गया।
मौके पर नेबु प्रधान, मुरली प्रधान, कृष्णा प्रधान, हेमसागर प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, रूपनो प्रधान, नागेश्वर प्रधान,अश्वनी प्रधान, दिलीप प्रधान, बालक महाकुड़, पवित्र महाकुड़, पुष्टि प्रधान, बिष्णु प्रधान, शक्ति प्रधान, संजीव प्रधान, भरत महाकुड़ व सुजीत प्रधान समेत समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!