सरायकेला-खरसावां “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम माध्यम से राज्य की जनता को तमाम सरकारी योजनाओं का सीधे-सीधे लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम राज्य स्थापना दिवस एवं हेमंत सरकार के 02 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य आयोजित लिया जा रहा है. इसी क्रम में सरायकेला-खरसावां जिलान्तर्गत खरसावां प्रखंड के बिटापुर पंचायत भवन बिटापुर में गत 4 दिसंबर को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि इस पंचायत का कुल क्षेत्रफल 10251 एकड़, कुल जनसंख्या 6180, महिलाओं की संख्या-3065, पुरुषों की संख्या-3115 एवं कुल परिवारों की संख्या-1252 है। पहले यहां के लोग सरकार की बहुत सारी योजनाओं से वंचित रहते थे।
4 दिसंबर को “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत वनाधिकार अधिनियम 2006 के द्वारा वनपट्टा प्राप्त इन लाभुकों को मनरेगा योजना में जोड़ते हुए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
नाम – कुशनु मुंडा
नाम-मनसा सरदार
नाम- सोमा सरदार
सरकार की इस पहल से लाभुकों को जीविकापार्जन/आवासन हेतु आवश्यक भूमि उपलब्ध हुई। इससे लाभुकों के चेहरों पर प्रसन्नता दिखी। उन्होंने इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!