मनोज कुमार चौधरी ने जताया समाज का आभार
मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा द्वारा अग्र समाज के कुल प्रर्वतक महाराजा अग्रसेन की जयंती समारोह मारवाड़ी धर्मशाला, सरायकेला में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, चैंबर्स ऑफ कामर्स अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष नीतिश चौधरी मारवाड़ी महिला समिति अध्यक्ष इंद्रा अग्रवाल मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल. अरुण सेक्सरिया एवं पुनम अग्रवाल द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया।
मंचासीन अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष समाज गौरव सम्मान के रूप में मनोज चौधरी को चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेमचंद एवं अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित कर मोमेंटो दिया गया। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मनोज चौधरी ने सरायकेला बीडीओ और मारवाड़ी समाज के लिए लंबे समय से हर वक्त निःस्वार्थ काम किया है.
कोरोना काल में उनके द्वारा की गई सेवा अतुलनीय है. समाज हमेशा उनका आभारी रहेगा. अपने उद्गार व्यक्त करते हुए मनोज कुमार चौधरी ने समाज का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका जन्म समाजवाद के प्रतीक महाराजा अग्रसेन के कुल मारवाड़ी समाज में हुआ. मंच से मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष एवं मंडलीय उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष आकाश अग्रवाल मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा इंदिरा अग्रवाल एवं सचिव रेखा सेकसरिया ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा, छोटे छोटे बच्चो द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता/ महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर स्पीच कंपटीशन/ नृत्य नाटिका/ क्वीज कंप्टीशन करवाया गया एवं प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया अवार्ड द्वारा मोमेंटो और सर्टिफिकेट दिया गया। अग्रसेन जयंती पर प्रतिवर्ष की भांति समाज का गौरव बढ़ाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को मेमोटो देकर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन श्रेया चौधरी द्वारा किया गया, स्वागत भाषण मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नीतीश चौधरी द्वारा किया गया,
कार्यक्रम में मुख्य रूप सेअनमोल सेक्सेरिया (सचिव,) अभिषेक सेक्सेरिया (कोषाध्यक्ष), आनंद अग्रवाल (उपाध्यक्ष), आकाश अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष), राहुल अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष), नितिन अग्रवाल/केशव लोहरीवाल/ अनमोल चौधरी/विकाश अग्रवाल/सुमित चौधरी/ रेखा सेक्सेरिया / महिला समिति सदस्या/ इत्यादि मौजूद थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!