नाम- शुकुरमनी सिद्धू
गांव -कलाझरना
SHG का नाम शारदा मां मनसा देवी
VO का नाम कलाझरना आजीविका महिला ग्राम संगठन
सीएलएफ का नाम -बना आजीविका महिला संकुल संगठन
वार्षिक आय -28000
परियोजना का नाम -एन आर एल एम
लिया गया ऋण -45000
सफलता की कहानी-शुकुरमनी की जुबानी
पूर्व की स्थिति
समूह में शामिल होने से पहले मैं साप्ताहिक हाट बाजार में हंडिया बेचती थी 2008 में मेरे पति का बीमारी के कारण देहांत हो गया, परिवार को चलाने के लिए मेरे पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था इसलिए हंडिया बेचकर परिवार चलाती थी।
बाद की स्थिति
समूह में मैं 8 फरवरी 2019 को जुड़ी जेएसएलपीएस की ओर से समूह गठन किया गया,समूह सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया गया और मैं हर सप्ताह साप्ताहिक बैठक में उपस्थित होने लग गई।प्रशिक्षण से नई नई जानकारी होने लगी अब बच्चे भी बड़े हो गए इसलिए मैं भी सम्मानजनक आजीविका का कार्य करना चाहती थी। JSLPS के माध्यम से हंडिया-दारु छोड़कर दूसरी आजीविका के लिए प्रेरित किया गया। फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत 10,000 का बिना ब्याज ऋण दिया गया और इस ऋण से मैं सप्ताहिक हाट में साग, सब्जी, जंगल से मिलने वाले दातुन,पत्ता,फल आदि खरीद कर बेचने लगी।
हर सप्ताह लगभग 700 से ₹1000 के बीच आमदनी होती है
हर सप्ताह लगभग 700 से ₹1000 के बीच आमदनी होती है. इसके अलावा समूह से छोटा-मोटा ऋण लेकर मुर्गी बकरी एवं खेती भी करती हूं।सरकारी योजना का लाभ भी मिला है. जैसे फूलो-झानो, पीएम आवास, दीदी बाड़ी, पेंशन योजना का लाभ भी ले रही हूं। समूह में जुड़ने से पहले बहुत सारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था जैसे कि पैसे की आवश्यकता होती थी,परिवार को चलाने मे परेशानी,समाज में भी सम्मानजनक कार्य नजर से नहीं देखा जाता था। अब फूलो झानों योजना से जुड़ कर आजीविका में मेरी बदलाव हुई है और मैं भी सम्मान की जिंदगी जी रही हूं साथ हि मेरे दोनों बच्चे अब अच्छे स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में नहीं हो रहा एक्स-रे, मरीज परेशान
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!