
आदित्यपुर स्थित ‘स्वर्णरेखा’ सभागार में मंत्री चम्पई सोरेन की अध्यक्षता में विद्युत्, पेयजल एवं नगर विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आदित्यपुर के विभिन्न वार्ड क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल सम्बन्धित समस्याओं के समाधान एवं सड़क-नाली निर्माण कार्य में तेजी लाने पर की गईं चर्चा
स्वर्णरेखा भवन सभागार, आदित्यपुर में राज्य के आदिवासी कल्याण सेवा परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में आदित्यपुर नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व विद्युत विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य-प्रगति से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत की गईं। बैठक में चंपई सोरेन के साथ उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, मंत्री के सचिव चंचल गोस्वामी तथा अन्य सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य कार्यरत एजेंसी के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान चंपई सोरेन ने क्रमवार विभिन्न विभागों की समीक्षा कर दिए ये निर्देश
नगर निगम आदित्यपुर
बैठक में सर्वप्रथम मंत्री श्री चंपई सोरेन ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्या समाधान पर बिंदुवार चर्चा करते हुए लोगो के सहूलियत को देखते हुए विद्युत एवं आपूर्ति सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए। इस सौरन माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन नें पेयजल पाइपलाइन, सर्विस रोड रेरेस्टोरेशान के लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित विभाय पदाधिकारी को निदेशित किया।
विद्युत् विभाग
समीक्षा क्रम में मंत्री के प्रश्नों का जवाब देते हुए कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल लगभग 98000 विद्युत् कनेक्शन है, जिनमें लगभग 80000 लाभुकों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न माध्यम से 100 यूनिट मुफ्त बिजली, ब्याज माफी योजना एवं बिजली बिल भुगतान को लेकर लोगों को जागरूक करे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में कई गरीब परिवार जिनके घर कोई बड़ा उपकारण (जैसे फ्रिज, कूलर,एसी ) का उपयोग नहीं हो रहा उनके यहां अधिक बिजली बिल आने से लोग परेशान हैं और डरे हुए हैं. इसका समाधान सुनिश्चित करने, विभिन्न माध्यम से विद्युत संबंधित प्राप्त समस्याओं के निराकरण हेतु पहल करने, सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं के समधान तथा लोगों के हित में कार्य करने का निर्देश दिया।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल
माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए यथाशीघ्र हर घर को जल नल योजना से जोड़नें के निदेश दिए। इस क्रम में उन्होंने कहा विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति जनजीवन के महत्वपूर्ण भाग है, इसके समस्याओं समाधान हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें ताकि सरकार के उद्देश्यों को पूर्ण किया जा सके।
समीक्षा क्रम में माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने जयकान पंचायत एवं राजनगर गांव में बिजली कटौती, आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में पेयजल से संबंधित समस्या, विधुत विभाग द्वारा गरीब परिवार पर किए करवाई समेत विभिन्न मामलो से अवगत करा उक्त मामलो के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास तथा वंचित परिवार के उत्थान कर लिए कार्य करे ताकि उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस क्रम में माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने कहा कि विद्युत एवं पेयजल स्वच्छता प्रमंडल विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी ग्रामीणों की कॉल पर रिस्पांस करें ताकि समस्याओं के निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।
जमशेदपुर: खासमहल की जमीन कब्जा के आरोप से पंचायत समिति सदस्य बरी

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!