
आंगनवाड़ी केंद्र एवं मनरेगा अतर्गत संचालित योजनाओं का भी किया स्थल निरीक्षण
उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने आज 21 दिसंबर को सरायकेला प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड कार्यालय के क्रियाकलाप तथा प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरिक्षण क्रम में डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय सहित मनरेगा कोषांग की जांच की, इसके अतिरिक्त बाल विकास परियोजना कार्यालय में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के आवेदन पत्रों के एंट्री संबंधी कार्यों का अवलोकन किया गया, साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरायकेला को सभी आवेदन पत्रों को ससमय पोर्टल पर एंट्री कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ग्रुप ए के लगभग 200 आवेदन निष्पादन लंबित
अंचल कार्यालय के निरीक्षण क्रम में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना से संबंधित आवेदन पत्रों के निष्पादन की जानकारी ली, जिसमें ग्रुप ए के लगभग 200 आवेदन का निष्पादन लंबित पाया और उसे तत्काल राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक एवं अंचल अधिकारी के स्तर से निष्पादित करने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने आंगनवाड़ी केंद्र एवं मनरेगा अतर्गत संचालित योजनाओं का किया स्थल निरिक्षण
प्रखंड कार्यालय के भ्रमण के उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा पठानमारा पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हुड़ांगदा आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लंबित कार्य पर नाराजगी जाहिर कर अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिए गए। उसके उपरांत कोपे गांव का भ्रमण कर वहां बिरसा हरित ग्राम की योजनाओं की निरिक्षण कर किसान की मेहनत पर संतोष जताते हुए उप विकास आयुक्त उसकी प्रशंसा की तथा और लोगों को भी बिरसा हरित ग्राम की योजनाओं से आच्छादित करने तथा मनरेगा की अन्य योजनाओं को संचालित करने का निर्देश पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक तथा कनीय अभियंता को दिया गया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायकेला मृत्युंजय कुमार, कनीय अभियंता राहुल कुमार, पठानमारा पंचायत मुखिया, उप मुखिया, पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सेवक एवं अन्य उपस्थित रहे ।
सरायकेला : डीडीसी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, मनरेगा समेत अन्य योजनाओं पर चर्चा

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!