आदित्यपुर ऑटोक्लस्टर सभागार में प्रमंडल स्तरीय एंटी ड्रग कैंपेनिंग कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान आयुक्त एवं DIG कोल्हान रहे उपस्थित
कोल्हान में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक एवं इसमें संलिप्त लोगों पर नियमसंगत कार्रवाई हेतु SOP पर विस्तार पूर्वक की गई चर्चा
ऑटोक्लस्टर आदित्यपुर सभागार में प्रमंडल स्तरीय एंटी ड्रग कैंपेनिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार एवं डीआईजी अजय लिंडा उपस्थित हुए। वहीं तीनों जिलों के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अपर उपायुक्त सरायकेला सुबोध कुमार द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया, वहीं कार्यक्रम का संचालन कुमारी जयश्री (शिक्षिका) ने किया ।
आए दिन कोल्हान क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री एवं सेवन काफ़ी चिंतनीय-मनोज कुमार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने कहा, “समाज के विकास में अपना सहयोग प्रदान करना हमारा नैतिक ही नहीं, व्यक्तिगत जिम्मेवारी होनी चाहिए,” उन्होंने कहा कि आए दिन कोल्हान क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री एवं सेवन से हुई कई घटनाओं की सूचना मिलती है, जों काफ़ी चिंतनीय है। उन्होंने कहा, “हम सभी लोग एक साथ यह शपथ लें, कि हम खुद भी मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे, साथ ही अपने अधीन आने वाले कम से कम 100 लोगों को मादक पदर्थो की सेवन न करने हेतु हेतु प्रेरित करेंगे।”
इस कुरीति को मिटाने के लिए सिर्फ कानूनी कार्रवाई काफ़ी नहीं है-कोल्हान आयुक्त
आगे उन्होंने कहा कि इस कुरीति को मिटाने के लिए सिर्फ कानूनी कार्रवाई काफ़ी नहीं है, इस कुरीति को मिटाने के लिए संभावित क्षेत्रों में विभिन्न माध्यम से अवेयरनेस की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि इस कार्य में ऐसे जी ग्रुप की दीदी, जेएसएलपीएस के दिदिया, नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स, सहिया दीदी समेत विभिन्न समिति एवं समाज सेवी को सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि आए दिन कक्षा 6 से ग्रेजुएशन तक के छात्राओं की अधिकतम संलिप्तता देखने को मिल रही है, इस हेतु बच्चों के अभिभावक एवं विद्यालय में शिक्षकों को भी छात्रों के एक्टिविटीज एवं उनके बर्ताव पर ध्यान देना होगा, उन्हें रास्ता भटकने से पूर्व रोकना होगा।
मादक पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई
इस दौरान कुल्हन आयुक्त मनोज कुमार के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी कर्मी एवं समिति सदस्यों को मादक पदार्थों के सेवन न करने तथा अपने अधीन आने वाले लोगों को भी न करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में जितनी भी बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है, उन सभी को लेकर एक s.o.p. तैयार किया जाएगा और क्षेत्र में इसे सख्ती से लागू किया जाएगा, ताकि कोल्हान को नशा मुक्त, ड्रग मुक्त बनाने की पहल को आगे बढ़ाया जा सके।
हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा
उन्होंने कहा कि कोल्हान को ड्रग्स मुक्त बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है. इस हेतु मीडिया के साथी, क्षेत्र में कार्यरत पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं समाजसेवी को भी आगे आना होगा, उन्होंने कहा कि जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, जिससे लोगों को सूचना के आदान-प्रदान में सहयोग मिलेगा, साथ ही प्राप्त सूचना पर टीम स्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
मन को काफ़ी विचलित करती हैं नशीले पदार्थों के सेवन के कारण घटने वाली घटनाएं-उपायुक्त
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं तीनों जिलों के उपायुक्त पुलिस अधीक्षक एवं वरीय पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आए दिन नशीले पदार्थों के सेवन से क्षेत्र में कई घटनाओं की सूचना मिलती रही है, जो मन को काफ़ी विचलित करती हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोल्हान आयुक्त के द्वारा कुछ दिन पूर्व ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तीनों जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे.
इसके अतिरिक्त इस कुरीति को समाज में पनपने से रोकने और नशीले पदार्थों के सेवन से हो रहे दुष्प्रभाव व घटनाओं को रोकने हेतु/ नियंत्रित करने हेतु सेमिनार आयोजित कर इसके रोकथाम हेतु s.o.p. पर विचार विमर्श करने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर नियंत्रण के उपायों पर हुई चर्चा
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि भारत सरकार द्वारा एंटी ड्रग कैंपेनिंग के लिए बनाई गई धाराओं तथा दिशा-निर्देशों का क्षेत्र में अनुपालन सुनिश्चित करने के साथ ही नए सिरे से लोगों में अवेयरनेस लाकर रोकने का प्रयास करने हेतु S.O.P पर बिंदुवार चर्चा की जानी है। कार्यकम के दौरान क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर नियंत्रण तथा लोगों में किस प्रकार बदलाव लाया जाए, किस प्रकार नई पीढ़ी को नशीले पदार्थों के सेवन से रोका जाए एवं समाज के विकास को गति प्रदान करने को लेकर सरायकेला के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक, चाईबासा के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक, सिटी पुलिस अधीक्षक, सरायकेला खरसावां के डीएसपी हेड क्वार्टर,
DIG कोल्हान, कोल्हान आयुक्त, सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम, डालसा सचिव सरायकेला-खरसावां ने अपने अपने मंतव्य रखे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित वरिय पदाधिकारी, समाजसेवी, सीएसआर समिति के सदस्य समेत अन्य प्रतिनिधियों से भी इस संबंध में उनका मंतव्य सुना गया।
कोल्हान विश्वविद्यालय में अब यूजी की कक्षाएं शुरू होने में होगा विलंब
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!