ज़िला परिषद् की समीक्षा बैठक
ज़िला परिषद् की समीक्षात्मक बैठक आज 8 दिसंबर को अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित ज़िला शिक्षा अधीक्षक को जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वैसे विद्यालयों में अन्य विद्यालयों में मौजूद शिक्षकों का आकलन कर प्रतिनियुक्त करने सम्बन्धी अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ज़िला स्तर के पदाधिकारी भी अनिवार्य रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें.
डिजिटल एक्स-रे रिपोर्ट
इसी क्रम में सिविल सर्जन को यथाशीघ्र डिजिटल एक्स-रे रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन ने 1 से 15 दिसंबर तक चल रहे फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने की अपील की. बैठक में समाज कल्याण पदाधिकारी को आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका के चयन में पारदर्शिता रखते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिला उद्योग पदाधिकारी ने उनके विभाग से संचालित प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत लाभ लेने हेतु लाभार्थियों को जानकारी उपलब्ध कराने का उपस्थित जनप्रतिधियों से अनुरोध किया.
Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar कार्यक्रम गम्हरिया के यशपुर में लगा कैम्प| Mashal News |
चांडिल स्थित डाक बंगला परिसर में विवाह मंडप आदि के निर्माण की स्वीकृति
इसके अतिरिक्त ज़िला परिषद् से 15वें वित्त आयोग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के वर्षी बजट में आबद्ध मद से अमृत सरोवर योजना चलाये जाने संबंधी प्रस्ताव तथा चांडिल स्थित डाक बंगला परिसर में विवाह मंडप, दुकान नव-निर्माण एवं सरायकेला स्थित ज़िला परिषद् अधीनस्थ दुकानों के पुनर्निर्माण संबंधी प्रस्ताव को सर्सम्मति से पारित किया गया.
बैठक में उपस्थिति
बैठक में अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के अलावे सचिव प्रवीण कुमार गागराई, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, ज़िला अभियंता, कार्यपालक पदाधिकारी धनवीर लकड़ा, सदस्य ज्योति लाल मांझी, सविता मार्डी, सुभाषिनी देवी, जिंगी हेम्ब्रम, सावित्री बानरा, कालीचरण बानरा, लक्ष्मी देवी, पिंकी मंडल, स्नेहारानी महतो, सुलेखा हांसदा, अमोदिनी महतो, एवं शम्भू मंडल व प्रखंड प्रमुख एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
झारखंड में राशन कार्ड बनना बंद,साइबर अपराधियों ने कई जिलों के DSO का लॉगिन किया हैक
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!