विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को दी गई योजनाओं की जानकारी एवं लाभ
खरसावां प्रखंड में में विधायक दशरथ गागराई व चांडिल में विधायक सविता महतो रहीं उपस्थित
आमजनों ने एलईडी स्क्रीन पर सुना व देखा मुख्यमंत्री के संबोधन का चतरा से सीधा प्रसारण
‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को जिले के नौ प्रखंडों के नौ पंचायतों एवं नगर निकाय क्षेत्र के तीन वार्डों में आयोजित किया गया।
…महिलाएं आत्मसम्मान से जी सकती हैं-सविता महतो
चांडिल प्रखंड के पंचायत भवन चांडिल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ विधायक सविता महतो उपस्थित हुईं। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,का लाभ योग्य छात्राएं लगे स्टाल में आवेदन देकर प्राप्त करें। स्वरोजगार के लिए युवक-युवतियां मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में आवेदन देकर ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ सकती हैं। फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान जुड़कर महिलाएं आत्मसम्मान से जी सकती हैं। जितने भी स्टॉल यहां लगे हैं, उनकी जानकारी स्टॉलों में जाकर आप प्राप्त कर लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर सांकेतिक रूप से विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण कर चयनित योजनाओं के सैकड़ों लाभुकों के बीच परिसंपत्ति के वितरण किया गया।
सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम कर रही है-दशरथ गागराई
खरसावां प्रखंड के मध्य विद्यालय लोसोदीकी में खरसावां विधायक दशरथ गागराई बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में शिविरो में उपस्थित होका सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम कर रही है, अतः आप खुद भी योजनाओं का लाभ लें और अपने आस-पास के लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभ लेने हेतु अब शिविर के माध्यम से आवेदन कर सकते है आपको प्रखंड मुख्यालय या विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्कूलों का निरीक्षण कर चयनित योजनाओं के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
Galwan Veer the Fighter Ganesh Hansda 23rd Birthday Celebration in Baharagora at Kashafaliya
जिले में इन पंचायतों में भी हुए शिविर
जिले में अन्य आयोजित कार्यक्रमों में सरायकेला- पंचायत भवन ऊपरदुगनी, राजनगर – पंचायत भवन गम्हरिया, कुचाई – छोटासेगई – छोटासेगाई स्कूल भवन, गम्हरिया प्रखंड- पंचायत सचिवालय दुगनी, इचागढ़ प्रखंड – पंचायतभवन तिरुलडीह, कुकडु प्रखंड – पंचायत भवन जानुम, नीमडीह- पंचायत भवन गुंडा, आदित्यपुर के वार्ड सख्या 11,12 सामुदायिक भवन आदित्यपुर एवं नगर परिषद कपाली के वार्ड संख्या 7 में स्थानीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधिगण द्वारा योजनाओं- सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, हरा राशन कार्ड, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, के0 सी0 सी0, प्री एवं पोस्ट- मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं सर्वजन पेंशन योजना की जानकारी दी गई। प्रत्येक पंचायत के कार्यक्रम में सभी योजनाओं के 22 स्टॉल लगाये गये थे। जहां विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चतरा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चतरा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया/ सुनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली, सैकड़ों लोगों ने विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन भी किए जिनमे सैकड़ों लाभुकों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया अन्य आवेदनों की प्रक्रिया में रखा गया है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!