पोस्टर का विमोचन
नेहरू युवा केंद्र सरायकेला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में क्लीन इंडिया 2.0 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनभागीदारी से जन आंदोलन की व्यापक भावना के साथ स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम का उदघाटन उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई ने पोस्टर विमोचन कर किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना, लोगों को संगठित करना और स्वच्छ भारत पहल में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है I
सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे का निष्पादन ज़रूरी
स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे देश में मुख्य रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे को साफ करने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। देश के सभी 744 जिलों में एनवाईकेएस से संबद्ध युवा मंडलों के माध्यम से सभी 6 लाख गांवों में कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस अभियान में समाज के सभी वर्गों, पंचायती राज संस्थाओं और गैर-सरकारी संगठनों सहित सरकारी संगठनों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और कचरा मुक्त रखने के लिए नागरिकों में जागरूकता और गर्व की भावना पैदा करने के लिए शामिल करना है।
Best Durga Puja Pandal of Jamshedpur in 2022 | Mashal News
“स्वच्छ भारत: सुरक्षित भारत”
इस कार्यक्रम के माध्यम से “स्वच्छ भारत: सुरक्षित भारत” के मंत्र का प्रचार-प्रसार करना है I कार्यक्रम की उद्घाटन के बाद नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी क्षितिज, एवं श्री रामचंद्र राव, राजेश सिंहदेव एवं सभी युवागण ने सामुदायिक भवन के परिसर एवं समीप में सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित किया एवं साफ-सफाई की और साथ ही आस पास के घरों एवं दुकानदारों को व्यक्तिगत रूप से जागरूक किया।
चांडिल: डोबो ग्राम सभा द्वारा चहारदीवारी निर्माण को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!