सभी BDO क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण सुनिश्चित करें – उप विकास आयुक्त
समाहरणालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक् प्रवीण कुमार गागराई नें मनरेगा, आवास योजना एवं JSLPS अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षाकी। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, DPM JSLPS, सभी BPM, BPO, JE, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं. जैसे- बिरसा हरित ग्राम योजना, पीडी जेनरेशन, रिजेक्शन ट्रांजैक्शन, पोटो हो खेल मैदान, दीदी वाड़ी योजना, पोषण वाटिका, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, आधार सीडिंग, रिजेक्शन स्कीम, आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण इत्यादि की क्रमवार समीक्षा कर लंबित योजनाओं में सुधारामक प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने गम्हरिया एवं नीमडीह प्रखंड में पीडी जैनरेशन (मानव सृजन) में प्रगति लाने के निर्देश दिए। वहीं आधार सीडिंग, डोभा निर्माण के लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में प्रगति लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ योजनाओं का स्थल निरीक्षण करें, साथ ही योजना का प्रखंड स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा करें।
विभिन्न प्रखंडों में कुल 158 लंबित योजनाओं को पूर्ण कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने आवास योजना (पी. एम. आवास- 2016-2022, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना 2016-2023) की समीक्षा करते हुए पीएम आवास योजना अंतर्गत राजनगर प्रखंड के 6 पंचायत, सरायकेला- 8, गम्हरिया- 4, खरसावां- 5, नीमडीह 1 एवं ईचागढ़ के एक पंचायत में आवास निर्माण के लंबित कार्य को यथा शीघ्र पूर्ण करने तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर योजना अंतर्गत विभिन्न प्रखंड में कुल 158 लंबित योजनाओं को पूर्ण कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लंबित भुगतान सम्बन्धित मामलों का एक सप्ताह के अंदर निष्पदित सुनिश्चित करने के निर्देश
इस दौरान उप विकास आयुक्त में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लंबित आवास योजना को पूर्ण करने हेतु लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित कर आवास निर्माण के लंबित कार्य को पूर्ण करने हेतु प्रेरित करने तथा के योजना अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय किस्त के लंबित भुगतान सम्बन्धित मामलों का एक सप्ताह के अंदर निष्पदित सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में योजनाओं के निरीक्षण क्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभुकों को योग्यतानुसार योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।
जमशेदपुर : बैंकॉक में रहने वाले प्रवासी भारतीय के घर की कुर्की
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!