भारतीय स्टेट बैंक: देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ट्वीट के जरिये अपने 44 करोड़ खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी कर बताया है कि 11 दिसंबर को 5 घंटे तक उसकी इंटरनेट बैंकिंग सहित कई ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी। बैंक ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ग्राहकों को अलर्ट जारी करते हुए उनसे अपनी जरूरत के मुताबिक बैंकिंग संबंधी कामों को पहले से निपटा लेने की अपील की है।
बैंक ने बताया है कि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं में यह रुकावट मेंटनेंस का काम चलने के कारण आएगी। इसके चलते इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, यूपीआई सुविधाएं इस दौरान बंद रहेंगी। एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है, “हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ रहें क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं।”
We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better Banking experience. pic.twitter.com/LZsuqO2B0D
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 10, 2021
आगे कहा गया है कि “हम 11 दिसंबर 2021 को रात्रि 11.30 बजे से सुबह 4:30 बजे (300 मिनट) तक टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा। एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज जिनमें INB / Yono / Yono Lite / Yono Business / UPI शामिल है, हमें असुविधा के लिए खेद है।
Ayush Unnikrishnan is a good-natured individual who hails from Jamshedpur in the Indian state of Jharkhand. He had finished his secondary education at the Dav Public School in Bistupur, which is located in Jamshedpur. Currently, he is a student at National University of Study & Research in Law, Ranchi . In addition to his studies, he works at Mashal News as a reporter and anchor.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!