किसान सम्मान निधि योजना पीएमओ तक पहुंचने के बाद भी सुधार नहीं होने का मामला
जहां एक और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्षेत्र में लघु एवं सीमांत किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है, वहीं झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला, पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत के पटलुपूंग गांव निवासी किसान धनपति मंडल की किसान सम्मान निधि योजना पीएमओ तक पहुंचने के बाद भी सुधार नहीं होने का मामला प्रकाश में आया है। ज्ञात हो कि किसान धनपति मंडल पिता- लखन चंद्र मंडल, ग्राम-पुटलुपूंग, पंचायत टांगराईन, प्रखंड पोटका, जिला – पूर्वी सिंहभूम ने केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि लागू करने पर इसका लाभ लेने हेतु प्रज्ञा केंद्र में आधार नंबर- 349 8097 47403 बैंक अकाउंट नंबर -45261 811 000 9872 आईएफएससी कोड- बीकेआईडी 0 0 0 4 5 2 6 व जमीनी कागजात को ऑनलाइन दर्ज कराया।
दूसरे अकाउंट में जा रहा है
इस योजना अंतर्गत संबंधित किसान को हर साल तीन किस्त में केंद्र सरकार द्वारा संबंधित बैंक अकाउंट में 6000 रूपया डाला जाता है। दु:ख की बात यह है कि इस किसान का आधार नंबर वही है, मगर दूसरे अकाउंट में पैसा डाला जा रहा है। फलस्वरूप किसान प्रखंड एवं जिला कार्यालय में दौड़ता रहा मगर समाधान नहीं होने पर अंततः पीएमओ को समाधान की गुहार लगाई।
पीएमओ द्वारा आवेदन पर कार्रवाई करते हुए दिनांक 6-7- 2022 पत्रांक- पीएमओपीजी/डी/2022/015 4335 में मुख्य सचिव झारखंड सरकार रांची को पत्र लिखकर अभ्यावेदन का सार यथोचित कार्रवाई हेतु अग्रेषित करने की अपेक्षा की गई है, जिसकी एक प्रति आवेदक किसान को भेजी गई है। फिर भी आज तक संबंधित किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिला है। इसमें संबंधित सरकारी अधिकारियों की लापरवाही साफ झलक रही है।
पीएम किसान योजना की जारी हुई सूची में आपका नाम हैं या नहीं, इस तरह चेक करें
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!