
जो महिलाएं ऋण लेती हैं वे अन्य कार्यों में खर्च न करें, बल्कि उस पैसे के माध्यम से स्वावलम्बी बनें
पोटका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आसनबनी पंचायत भवन पर शुक्रवार को आसनबनी आजीविका महिला का संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति के द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि बनमाली महतो, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक राजकुमार यादव, बीपीएम रतन लाल देवगम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को समूह की महिलाओं ने बुके देकर सम्मानित किया।
अतिथियों ने उपस्थित समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो महिलाएं ऋण लेती हैं वे अन्य कार्यों में खर्च न करें, बल्कि उस पैसे के माध्यम से स्वावलम्बी बनें। इसके बाद बीपीएम ने सखी मंडल दीदी को संबोधित करते हुए आजीविका बढ़ाने पर जोर दिया। संकुल संगठन के सदस्य द्वारावित्तीय वर्ष 2023-24 का ऑडिट रिपोर्ट, संकुल संगठन की आर्थिक गतिविधि, समिति में सदस्यता, वित्तीय वर्ष 2024-25 का लक्ष्य आदि प्रस्तुत किए गएगए साथ सीएलएफ के बारे में जानकारी दिया गया । मौके पर सीसी मंजुरी माईति ,अंगूरी सिंह, झूमा मल्लिक अग्रवाल,लीलावती गोप,ईरानी गोप,सीता हांसदा, रीता महतो आदि महिला उपस्थित हुए.
Ranchi : विद्यालय रसोईया संघ का मोरहाबादी में महाजुटान, मुख्यमंत्री को सौंपा 16 सूत्री मांग-पत्र

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!