हेंसलबिल पंचायत में सामाजिक संस्था ‘युवा’ द्वारा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित गर्भ समापन दिवस मनाया गया
पूर्वी सिंहभूम जिलान्तर्गत पोटका प्रखण्ड के हेंसलबिल पंचायत में सामाजिक संस्था ‘युवा’ द्वारा गर्ल्स फर्स्ट फण्ड के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित गर्भ समापन दिवस मनाया गया, जिसमें हेंसलबिल की मुखिया सावित्री हांसदा और पोटका पंचायत की महिला प्रतिनिधि, महिला और किशोरियां शामिल हुईं। इस दौरान महिलाओं और किशोरियों को MTP अधिनियम ( Medical Termination of Pregnancy act ) के बारे में बताया गया।
MTP अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त चिकित्सकीय योग्यता ज़रूरी
इस अधिनियम के अंतर्गत मान्यता प्राप्त चिकित्सकीय योग्यता होनी चाहिए तथा उस चिकित्सक का नाम राज्य चिकित्सकीय रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। यदि गर्भावस्था को 12 सप्ताह पूरे नहीं हुए है, तो गर्भ समापन के लिए एक डॉक्टर की सहमति/अनुमति होनी चाहिए और यदि गर्भावस्था 12 से 20 सप्ताह के बीच हो गए हैं, तो दो डॉक्टरों को इस पर सहमत होने की आवश्यकता है। गर्भधारण बलात्कार के कारण हुआ हो तो गर्भसमापन करवा सकते हैं।
गर्भ समापन के लिए केवल महिला की स्वीकृति की आवश्यकता
गर्भ समापन के लिए केवल महिला की स्वीकृति की आवश्यकता होती है। विवाहित, अविवाहित या एकल महिलायें सुरक्षित एवं कानूनी गर्भसमापन सेवाएं प्राप्त कर सकती हैं। 18 वर्ष से कम आयु या मानसिक रूप से बीमार महिला के मामले में अभिभावकों की अनुमति की आवश्यकता होती है। MTP केवल सरकार द्वारा स्थापित या प्रबंधित अस्पतालों में की जा सकती है। गर्भ समापन करने वाला कोई भी व्यक्ति जो पंजीकृत चिकित्सा सेवा प्रदाता नहीं है उसे न्यूनतम 2 और अधिकतम 7 वर्ष के कठोर कारावास की सजा हो सकती है।
World Tourism Day 2022 | Best Tourist Places in Jharkhnad | Mashal News
गर्भ समापन से जुड़ी जानकारी आंगनवाड़ी में
हेंसलबिल कि मुखिया सावित्री हांसदा ने कहा कि अगर किसी किशोरी के साथ स्कूल से आते वक्त छेड़छाड़ के कारण या किसी कारणवश गर्भ ठहर जाता है, तो गर्भ समापन करवा सकते हैं। गर्भ समापन से जुड़ी जानकारी के लिए आंगनवाड़ी सहिया सेविका से संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सभी कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!