
बेलटांड़ चौक से बोड़ाम हाटतला तक निकली बाइक रैली
“झाड़खंडी भाषा संघर्ष समिति” के बैनर तले झाड़खण्ड में क्षेत्रीय भाषा के रूप में बाहरी भाषाओं (भोजपुरी,मगही,अंगिका) के विरोध में बेलटांड़ चौक से बोड़ाम हाटतला तक बाइक रैली निकाली गई। रैली में शामिल सभी वक्ताओ ने कहा कि झाड़खण्ड में खतियान आधारित स्थानीय नीति तथा नियोजन नीति बनाए जाने और नौकरी में ओबीसी को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की. कार्मिक, प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग झाड़खण्ड सरकार की अधिसूचना संख्या-660 दिनाँक 27/12/2021 के द्वारा झाड़खण्ड के विभिन्न जिलों में जिला स्तरीय वर्ग ‘ग’ और ‘घ’ की नौकरियों में नियुक्ति के लिए क्षेत्रीय भाषा के रूप में भोजपुरी, महगी और अंगिका जैसी बाहरी भाषाओं को शामिल किया गया है, जो कि झाड़खण्डियों की भाषा-संस्कृत व परंपरा के खिलाफ है।
झारखंडी अस्मिता को बचाने को संघर्ष होगा तेज-दीपक रंजीत
झारखंडी अस्मिता को बचाए रखने के लिए आज विरोध जताते हुए बाईक रैली निकाली गई एवं जन जागृति अभियान चलाया गया। पटमदा बोड़ाम के लगभग सभी गाँव के युवाओं ने इस रैली में योगदान दिया। रैली में करीब 100 से ऊपर बाइक शामिल थी। दीपक रंजीत ने कहा, कि यह अस्तित्व की लड़ाई है. झाड़खंड में बाहरी भाषाओँ का वर्चस्व नहीं होने दिया जाएगा. ज़बरदस्ती थोपी जाने वाली भाषाओं को यहां की जनता खारिज करती है.
इस दौरान सबसे पहले राँगाटांड़ में वीर शहीद निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और उसके बाद पटमदा में वीर शहीद सिदो-कानू, वीर बिरसा मुंडा, बेलटांड़ में तिलका मांझी और बोड़ाम में वीर शहीद निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार ने किसानों से किया वादा नहीं किया पूरा-संयुक्त किसान मोर्चा
इसमें मुख्य रूप में हाराधन महतो एवं विश्वनाथ, दीपक रंजीत, वृन्दावन महतो, प्रो० भुवनेश्वर कुमार, स्वपन कुमार, असित महतो, अनिल, निर्मल, प्रहलाद, राजकिशोर, अंकुर, हिमांशु, चरण, विकास, संजीव, दामू प्रामाणिक, विजय, कृष्णा रजक, गौतम, पवन, कोल्लोल, सचिन, गोपेन, जगन्नाथ, सोमेन, हिमांशु, राजीव, त्रिलोचन, अजय, संदीप, वासुदेव, हरिपद, आसुतोष आदि मौजूद थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!