सभी सरकारी भवन में पेयजल हेतु चापाकल, शौचालय आदि की व्यवस्था करने अति आवश्यक
मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास अधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में ‘सबकी योजना सबका विकास अभियान 2023-24’ के दूसरे दिन प्रशिक्षुक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा राजेश कुमार श्रीवास्तव, सोशल मोबिलाईजर छोटराई हांसदा, संजय सोरेन आदि द्वारा उपस्थित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया और बताया गया कि प्रत्येक ग्राम में 50 सोकपिट, नाडेप पीट, वर्मी कॉम्पोस्ट, प्रत्येक गांव में नाला आवश्यकता अनुसार न्युनतम एक, सभी सरकारी भवन में पेयजल हेतु चापाकल, शौचालय आदि की व्यवस्था करने अति आवश्यक है। इसके लिए 2023-24 के लिए सबकी योजना सबका विकास (जीपीडीपी) तैयार करने हेतु जन योजना अभियान चलाया गया।
ग्राम सभा के जरिए ही योजनाओं के चयन की जानकारी दी गई
इसके तहत ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए ग्राम सभा के जरिए ही योजनाओं के चयन की जानकारी दी गई। पंचायत स्तर ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना है, जिसमें मनरेगा, बाल विकास,15 वें वित्त, विद्युत, स्वास्थ एवं शिक्षा के साथ 19 विभागों से 15 वें वित्त के लिए योजनाएं चयनित की जाएगी। प्रशिक्षण में बताया गया है कि ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्य सभी पंचायत सचिव, दो वार्ड सदस्य(प्रति पंचायत) वी०पी०आर०पी० की दो सदस्य, स्वास्थ्य सहिया,जल सहिया,मनरेगा मेट प्रशिक्षत किये जायंगे जो ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्य योजना बनाने में सक्रिय सहयोग करेंगे।
सरायकेला: उपायुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!