पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री संदीप बक्शी के अध्यक्षता एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री एजाज़ अनवर, कार्यपालक अभियंता-पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चाईबासा/चक्रधरपुर की उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बेसलाइन सर्वे 2012 अंतर्गत जियो टैगिंग के लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र, शौचालय का लंबित जियो टैगिंग, ओडीएफ प्लस सर्वे तथा फेज-2 अंतर्गत चिन्हित लाभुकों के शौचालयों का जियो टैगिंग सहित अन्य बिंदुओं पर प्राप्त प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा एनओएलबी, एलओवी तथा बेसलाइन सर्वे-12 के अंतर्गत निर्मित शौचालयों के लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र के संबंध में निर्देशित किया गया कि आगामी 10 दिनों के अंदर सभी लंबित प्रमाण पत्रों को समायोजित तथा एनबीए अंतर्गत निर्मित शौचालयों के सापेक्ष में उपलब्ध कराए गए राशि उपभोग के उपरांत शेष राशि को आईईसी मद में खर्च कर उसका विपत्र कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित किया जाए।
इसके साथ ही बेसलाइन सर्वे-12 अंतर्गत लंबित शौचालयों के जियो टैगिंग कार्यों को 10 दिनों के अंदर पूर्ण करने तथा गुदड़ी प्रखंड में लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र के समायोजन एवं शौचालय के जियो टैगिंग हेतु प्रखंड के दो व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्य पूरा कराने तथा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ओडीएफ प्लस बेस लाइन सर्वे को पूर्ण कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!