प्रेस क्लब ऑफ़ सरायकेला ने मामले को लिए गंभीरता से
सरायकेला-खरसावां जिलान्तर्गत कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के तिरुलडीह थाना पुलिस द्वारा स्थानीय पत्रकार विद्युत महतो की बेरहमी से पिटाई किए जाने से पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसे आज तड़के जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले को प्रेस क्लब ऑफ़ सरायकेला ने गंभीरता से लिया है.
अवैध बालू उठाव रोकने की सज़ा मिली पत्रकार को
जैसी कि जानकारी मिली, घटना बीती रात की है. चार दिनों से क्षेत्र में अवैध बालू उठाव पर रोक होने के बावजूद शाम को ट्रैक्टर से बालू का उठाव किया जा रहा था और कुकड़ू की तरफ ले जाया जा रहा था. इस पर पत्रकार विद्युत ने ट्रैक्टर वाले से इस बाबत पूछा, तो ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. इसकी सूचना पत्रकार विद्युत महतो ने तिरुलडीह थाना प्रभारी को देते हुए वहाँ पहुचकर ट्रेक्टर को ले जाने की बात कही। पुलिस काफी देर बात भी नहीं आई, तब ट्रैक्टर को तिरुलडीह थाना के समीप पुलिस को सपुर्द करने ले जाया गया। तब भी पुलिस थाना से बाहर नहीं निकली।
क्या पुलिस और बालू माफियाओं की साठ-गांठ का मामला है ?
इसपर पत्रकार ने थाना प्रभारी को कॉल कर कहा, कि जब ट्रैक्टर को थाना के सामने ला दिए है इसे जब्त करने में क्या है? इतने में दो पुलिस कर्मी बड़े बहादुरी के साथ बाहर आकर पत्रकार विद्युत महतो की जमकर पिटाई कर दी। डंडे से पैर पर मारने से बिद्युत बुरी तरह चोटिल हो गया। वहीं पुलिस ने विद्युत का मोबाइल को तोड़कर फेंक दिया। मार खाकर विद्युत बुरी तरह कराहने लगा।
पुलिस ने पत्रकार को पीटा क्यों ?
पुलिसकर्मी उसे उसी हाल में छोड़कर थाना के अंदर चले गए। काफी देर बार जब लोगो को इसकी सूचना मिली तो स्थानीय लोगो के सहायता से उसे तिरुलडीह उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रातों-रात ईचागढ़ स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। खबर है कि उसकी हालत बिगड़ती देख उसे पुनः आज सुबह बेहतर ईलाज के लिए टाटा एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया।
द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला एवं पूरे जिले के पत्रकारों ने तिरुलडीह पुलिस के इस हरकत का निंदा करते हुए मामले के लिए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. प्रेस क्लब ने कहा कि इस मामले को प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाया जायेगा. ज़रुरत पड़ी, तो पूरे जिले के अन्दर गैरकानूनी कार्यों के विरुद्ध अभियान छेड़ा जायेगा.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!