आयुक्त ने किया प्रमंडल स्तरीय ‘एंटी ड्रग अवेयरनेस प्रोग्राम’ का शुभारंभ
मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय चाईबासा में बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त, सिंहभूम (कोल्हान) मनोज कुमार की अगुवाई में प्रमंडल स्तरीय ‘एंटी ड्रग अवेयरनेस’ प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक सिंहभूम (कोल्हान) रेंज अजय लिंडा, पुलिस अधीक्षक पश्चिम, सिंहभूम आशुतोष शेखर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्र्द बड़ाईक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर दिलीप खलखो, सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी सहित विद्यालय की प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण और विद्यालय के लगभग 800 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक अध्ययन के अनुसार वर्ग 8 से 12 तक के विद्यार्थी नशापान के प्रति शीघ्र आकर्षित होते हैं
मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज के दौर में देश के युवाओं का आकर्षण नशा पान के प्रति बढ़ने के कई संगीन मामले प्रकाश में आए हैं। एक अध्ययन के अनुसार वर्ग 8 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थी नशापान के प्रति शीघ्र आकर्षित होते हैं, जिसका एक प्रमुख कारण यह पाया गया है कि कक्षा में अध्ययनरत कोई विद्यार्थी किसी बाहर के व्यक्ति जो नशा से ग्रसित है, के संपर्क में आकर नशा करने लगता है और वह विद्यार्थी अपने आप को कक्षा में अध्ययनरत बच्चों से अलग और ज्यादा आकर्षित दिखाते हुए बाकी बच्चों को भी अपने साथ किसी प्रकार का नशा करने के लिए आकर्षित करता है।
आयुक्त ने कहा कि नशा में डूबा युवक देश और समाज के लिए एक घातक समस्या है। उसे किसी भी कार्य में मन नहीं लगता, उसका मन हमेशा बेचैन रहता हैं। न तो वह ठीक से पढ़ाई – लिखाई कर पाता है और न ही किसी अच्छी नौकरी को प्राप्त कर सकता है।
स्कूल के बच्चों की गतिविधियों और व्यवहार पर भी नजर रखने की जिम्मेवारी होगी एंबेसडर की
प्रमंडलीय आयुक्त ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि विद्यालय और कक्षा स्तर पर एक एंबेसडर प्रतिनियुक्त किया जाए, जिसका कार्य होगा स्कूल के बच्चों की गतिविधियों और व्यवहार पर भी नजर रखना। अगर उन्हें किसी बच्चे पर नशा पान से संबंधित कोई शक होता है, तो वे इसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन को देंगे और विद्यालय प्रबंधन संबंधित सूचना जिला प्रशासन को देंगे। बच्चों के अभिभावकों को उन्होंने निर्देश दिया कि वे औचक बच्चों का स्कूल बैग चेक करेंगे और अगर बच्चे के व्यवहार में बदलाव होता है, यथा-अकेलापन, भूख ना लगना, चिड़चिड़ापन, किसी से बात ना करना, नींद न आना इत्यादि कि भी सूचना वे प्रशासन को देंगे। साथ ही साथ वे अपने बच्चे के व्यवहार के बारे में पेरेंट्स- टीचर मीटिंग में चर्चा करेंगे।
World Tourism Day 2022 | Best Tourist Places in Jharkhnad | Mashal News
आयुक्त ने स्कूल में एंटी ड्रग पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, वाद -विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता साथ ही साथ स्लोगन के साथ प्रभात फेरी निकाकर बच्चों और आम लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया। कहा कि बेहतरीन स्लोगन को प्रकाशित किए जा रहे एस०ओ० पी० में स्थान दिया जाएगा।
नैतिक मूल्यों से ही किसी की पहचान होती है-DIG, कोल्हान
मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान रेंज अजय लिंडा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज आपके स्कूल से ही पूरे कोल्हान क्षेत्र के लिए एंटी ड्रग अवेयरनेस प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है, जिसमें हम सबको बढ़- चढ़कर हिस्सा लेना है और अपने प्रमंडल राज्य और देश को नशा मुक्त करना है।‘ उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों से ही किसी की पहचान होती है, जिसके लिए हमें नशे से दूर रहना होगा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!