जनता से किया हुआ एक – एक वादा पूरा किया जा रहा है – दशरथ गागराई
खरसवां प्रखंड के तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत जय जगरनाथ पूजा समिति बड़ा कुड़मा की ओर से चार दिवसीय उड़िया पाला का मंगलवार को सम्पन्न हुआ, समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप शामिल हुए.
विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता से किया हुआ एक – एक वादा पूरा किया जा रहा है, लगभग 15 वर्ष से जो सड़क जर्जर अवस्था में था,वैसे सड़क बहुत जल्द बनकर तैयार होगी, उन्होंने कहा कि देश आज़ाद होने के बाद भी जो सड़क नहीं बन पाई थी,वैसे सड़क का भी कार्य जल्द पूरा होगा. इससे पूर्व अतिथियों का पूजा समिति के द्वारा बाजे गाजे के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया,
इस मौके पर जिला संगठन सचिव कालिया जामुदा, ग्राम प्रधान लवकुमार प्रधान, पंचायत प्रभारी सुकरा महतो, रंगबाज बेहरा, दशरथ महतो, केदार प्रधान, सुधीर प्रधान, पवित्र प्रधान, भीमसेन प्रधान आदि उपस्थित थे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!