
अगले छह माह में एप्रोच रोड का निर्माण कार्य पूर्ण करने की योजना है
खरसावां-सरायकेला मुख्य सड़क पर खापरसाई गांव के समीप संजय नदी पर लगभग 7 करोड़ की लागत बना गोविंदपुर पुल एप्रोच रोड के बिना बेकार पड़ा है। एप्रोच रोड के लिए ई निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एप्रोच रोड का निर्माण पथ निर्माण विभाग सरायकेला खरसावां द्वारा 6,42,91,617,25 रुपए की लागत से होगा। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संजय नदी पर बने पल में एप्रोच रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अगले छह माह में एप्रोच रोड का निर्माण कार्य पूर्ण करने की योजना है।
7 करोड़ की लागत से गोविंदपुर पुल का निर्माण किया गया था
ज्ञात हो कि खरसावां सरायकेला मुख्य सड़क पर खापरसाई गांव के समीप संजय नदी पर लगभग 7 करोड़ की लागत से गोविंदपुर पुल का निर्माण किया गया था। पुल आठ साल पहले बना था लेकिन एप्रोच रोड नहीं होने से फूल बेकार पड़ा है जिसका उपयोग नहीं हो रहा है। इसके कारण लोगों की आज भी आवागमन काफी परेशानी हो रही है। साइकिल चालक, बाइक, छोटे-छोटे बाहन से लेकर बड़े बाहनौ की आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। विभाग के लापरवाही के कारण आठ वर्ष पहले बना नए पुल से आवागमन बंद है। फिलहाल वाहनों का आवागमन संजय नदी के पुराने पुल से ही हो रहा है।
संजय नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रति वर्ष पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो जाता है। बार-बार पुल को मरम्मत कराकर कम चलाया जाता है। पिछले वर्ष पुराना पुल का गार्डवाल टूट गया था, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है। पुराना पुल जर्जर अवस्था में है।
वर्षा पूर्व बनाएं गए इस पुराने पुल की ऊंचाई काफी कम है
वर्षा पूर्व बनाएं गए इस पुराने पुल की ऊंचाई काफी कम है। ऐसे में जब भी नदी का जलस्तर बढ़ता है तो यह पुल डूब जाता है और आवागमन प्रभावित होता है इसमें खरसावां,कुचाई का सरायकेला खरसावां जिला मुख्यालय से संपर्क कट जाता हैं नए पुल को ऊंचाई पुराने पुल को ऊंचाई पुराने पुल के मुक़ाबले करीब 10 फीट अधिक है। पुल निर्माण के साथ एक साइड में एप्रोच रोड का कार्य पूर्ण हो चुका है, दूसरे साइड में एप्रोच रोड का कार्य भी अर्जुन कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण पूरा नहीं हो सका। अवशेष एप्रोच रोड की निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे लोगों की आवागमन करने में सहूलियत होगी।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!