
5 अक्टूबर से वर्ल्डकप (World Cup) की शुरुआत हो गई है और टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी, दोनों ही टीमों का यह पहला मैच होगा और दोनों ही टीमें अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ शुरू करने की कोशिश करेंगी। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें वेन्यू पर पहुँच गई हैं और मैच के लिए अभ्यास कर रही हैं।
कंगारू टीम ने टीम इंडिया को हराने के लिए बहुत ही खास प्लानिंग की है और उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला किया है जो विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा दुश्मन माना जाता है और इसके साथ ही टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ भी उसका संबंध कुछ खास नहीं है।
वर्ल्ड कप (World Cup) में ऑस्ट्रेलियाई टीम किस माइंड सेट के साथ खेलने उतरती है ये तो आज किसी से भी छिपा नहीं है, ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम है और इस टीम ने 5 मर्तबा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।
अब ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट अपने पहले मैच को आसानी में नहीं लेना चाहेगी और वो इसी मैच के साथ ही अपनी मंशा को जाहिर करने की कोशिश करेगी। ऐसा सुनने में आ रहा है कि, कंगारू टीम, टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ प्लेइंग 11 में अपने सबसे सफल गेंदबाजों में से एक एडम जम्पा (Adam Zampa) को मौका दे सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे सफल स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) का ट्रैक रिकॉर्ड भारतीय सरजमीं पर शानदार है और इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Adam Zampa) के आगे तो उनका प्रदर्शन बहुत ही उम्दा है। एडम जम्पा ने कई खास मौकों पर विराट कोहली को परेशान किया है और इसके अलावा भी टीम इंडिया के कई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है।
जैसा कि, आप जानते हैं कि, टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और चेन्नई की विकेट में एडम जम्पा बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं। डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉइनिश, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड और एडम जम्पा।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!