रोजगार के अवसर
हस्तशिल्प संसाधन-सह-विकास केंद्र, जमशेदपुर के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष 2022-23 अंतर्गत सिलाई,कटाई तथा टाई एंड डाई प्रशाखा का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चाईबासा श्री एस.एस. बैठा द्वारा किया गया। उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जमशेदपुर निर्मल कुमार द्वारा बताया गया कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सिलाई, कटाई एवं टाई एंड डाई कला में प्रशिक्षित करना है, ताकि वे अपने लिए रोजगार का अवसर सृजित कर सकें।
पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन
हस्तशिल्प संसाधन सह विकास केंद्र, जमशेदपुर के केंद्र प्रभारी संजीव कुमार द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प के , सहायक निदेशक शिव कुमार द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि सिलाई-कटाई में प्रशिक्षणार्थियों की रूचि अधिक होती है, परन्तु टाई एंड डाई कला का अपना महत्त्व है। उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं को टाई एंड डाई प्रशाखा में प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बल दिया।
Exclusive Interview With Miss India Jharkhand Riya Tirkey | Mashal News
PMEGP के ज़रिए अपना स्वरोज़गार सृजित कर सकती हैं महिलाएं- महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, चाईबासा
जिला उद्योग केंद्र, चाईबासा के महाप्रबंधक ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सिलाई कटाई एवं टाई एंड डाई प्रशिक्षण की संभावनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशाखाओं में अच्छी तरह प्रशिक्षित होने पर महिलायें प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त कर अपना स्वरोज़गार सृजित कर सकती हैं । साथ ही अन्य महिलाओं को भी रोज़गार प्रदान करने योग्य बन सकती हैं। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, बल्कि पारिवारिक एवं सामाजिक स्थिति में भी सुधार होगा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!