
कार्यक्रम को लेकर कई बिंदु पर विचार-विमर्श किया गया
पोटका 13 दिसंबर : आगामी 17 दिसंबर रविवार को जमशेदपुर स्थित गोपाल मैदान में होने वाले सूंड़ी एकता महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए गत रविवार को हाता स्थित सुंढ़ी समाज उत्थान समिति के कार्यालय पर सुंढ़ी समाज उत्थान समिति एवं राष्ट्रीय सूंड़ी समाज के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें 17 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर कई बिंदु पर विचार-विमर्श किया गया।
इन गांवों में किया गया जन संपर्क
पोटका प्रखंड के रांगामाटी, बड़ा भुमरि, सरमंदा, सानग्राम,बुरूडीह, पड़ा भालकी, बड़ा भालकी, जामदा, भेलाईडीह, खड़बंद,आमदा आदि गांवों में पहुंचकर अपने समाज के लोगों से जनसंपर्क किया गया, साथ ही सम्मेलन में उपस्थित होकर सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल ,प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु मंडल, प्रदेश कोषाध्यक्ष रविंद्र मंडल, प्रदेश महिला महामंत्री रीता मंडल, जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, महान समाजसेवी स्वर्गीय जनक मंडल जी के धर्मपत्नी यमुना मंडल, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष दिलीप मंडल, जिला उपाध्यक्ष पल्टु मंडल, युवा जिला अध्यक्ष विश्वजीत मंडल, युवा जिला उपाध्यक्ष कल्याण मंडल, समाजसेवी तरुण मंडल, सौरव मंडल, मिथुन मंडल एवं समाज के गणमान्य प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे ।
मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल एवं जिला अध्यक्ष दिलीप मंडल ने डोर टू डोर संपर्क करते हुए कहा की सम्मेलन में हमारे देश के सभी राज्यों से प्रतिनिधि भाग लेंगे अतः हम सभी पोटका वासियों को तन मन एवं धन से सहयोग कि अपेक्षा है।
जमशेदपुर : मंडल समिति, प्रमथनगर परसुडीह में 22वें रक्तदान शिविर में 58 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!