हर ज़रूरतमंद की सहायता और जन सेवा करना मुझे अच्छा लगता है -शिवशंकर सिंह
जन सेवा के लिए तन-मन-धन से समर्पित शहर के जाने-माने समाजसेवी शिवशंकर सिंह के कार्यों की फेहरिश्त काफी लंबी है. लंबे समय से वे विभिन्न क्षेत्रों में जनता की सेवा करते रहे हैं. उन्होंने इस बाबत अपने जन-सेवा के लिए किये गए अब तक कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है. उन्होंने इसके साथ-साथ यह भी भरोसा दिलाया है कि उनका यह कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा. कहते हैं, ‘हर ज़रूरतमंद की सेवा और सहायता करना मुझे अच्छा लगता है. मन को असीम शांति मिलती है.’
श्री सिंह ‘एक कोशिश मुस्कान लाने की’ के संरक्षक हैं. साथ ही कई अन्य संस्थाओं से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. बकौल श्री सिंह लोगों के सहयोग से जमशेदपुर पूर्वी विधासभा क्षेत्र सहित शहर के हर क्षेत्र में जनसुविधा के लिए कई कार्य संपन्न किए गए हैं.
शिवशंकर सिंह द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्य
(1- प्रतिदिन निःशुल्क मोक्ष-वाहन की सेवा
(2- वार्षिक रक्तदान शिविर के माध्यम से प्रतिदिन संस्था की ओर से जरूरतमन्द व्यक्तियों के लिए ब्लड बैंक से रक्त की व्यवस्था करवाना,)
(3- निःशुल्क ब्लीचिंग पाउडर का वितरण,कचड़े के ढेर की जे सी बी से निःशुल्क सफाई,)
(4- निःशुल्क चिकित्सा शिविर,)
(5- कार्यालय में जनसुविधा के लिए सरकारी योजनाओं जैसे वोटर आई डी कार्ड,)
(6- राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन,)
(7- विधवा पेंशन,)
(8- विकलांग पेंशन इत्यादि बनाने की प्रक्रिया,)
(9- पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण अभियान,)
(10- खिलाड़ियों को जर्सी-फुटबॉल निःशुल्क वितरण,)
(11- शारीरिक रूप से कमजोर-विकलांग लोगों को निःशुल्क व्हील चेयर भेंट,)
(12- जरूरन्तमन्दों को शादी-श्राद्ध में राशन की व्यवस्था करना,)
(13- आर्थिक रूप से कमजोर बीमार जरूरन्तमन्दों को दवाई एवम चिकित्सा में निःशुल्क मदद करना,)
(14- किसी धार्मिक स्थल में वहाँ के समिति के आग्रह पर मदद पहुँचाना)
(15- लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा पर शहर में अस्थायी छठ घाट का जेसीबी द्वारा निर्माण एवम घाटों की साफ-सफाई, सौन्दर्यकरण इत्यादि ऐसे बहुत सारे जन-सुविधा के कार्य) निरन्तर किये जा रहे हैं.
उन्होंने आशा ही नहीं पूरी उम्मीद जताई है कि आगे भी यूँ ही सब का साथ उनको मिलता रहेगा, जिससे वे आप लोगों को सामर्थ्य अनुसार सेवा देते रहेंगे..
Jamshedpur : क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!