
गांधी शांति प्रतिष्ठान के तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित
मजदूरों के हित में हमेशा संघर्ष करते रहने वाले एवम प्रसिद्ध समाजसेवी दिवंगत दिनेश शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर गांधी शांति प्रतिष्ठान के तत्वावधान में आज, 5 फरवरी को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन सोनारी स्थित उनके आवासीय परिसर में संपन्न हुआ।
उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए संस्मरण लिख कर प्रकाशित किया जायेगा
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सदस्यों ने दिवंगत दिनेश शर्मा द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उके अधूरे कार्यों को पूरा करने पर बल दिया. कहा गया कि वर्तमान समय में गांधी के विचारों को युवाओं के बीच प्रसारित करने की महती आवश्यकता है, क्योंकि गांधी-दर्शन और आदर्श सर्वथा प्रासंगिक हैं. इस दौरान मुख्य रूप से चर्चा हुई कि उनके देह त्याग दिवस 4 जुलाई तक उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए संस्मरण लिख कर प्रकाशित किया जायेगा। अब तक जमशेदपुर शहर के कई संघर्षशील साथियों ने संस्मरण लिख कर आयोजन समिति को दिया है। अन्य साथियों से भी जल्द लिखने हेतु अपील की गई।
इससे पहले सभा में दिवंगत दिनेश शर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Also Read- केन्द्रीय मत्स्यपालन विभाग के सचिव ने चांडिल जलाशय का भ्रमण कर देखा केज कल्चर
संगोष्ठी में मुख्य रूप से डॉ. राम कविंद्र, जगत, अशोक कुमार, निशांत अखिलेश, अरविंद अंजुम, दिलीप कुमार, जवाहर लाल शर्मा, कुमार दिलीप, झुमूर मानिंद, मदन महतो, रामनारायण प्रसाद, वेदांत, उर्वशी शर्मा, अविनाश कुमार आदि मौजूद रहे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!