दीपावली पर अनमोल तोहफे देख सभी के चहरे खिल उठे
टीम पीएसएफ निरंतर निभा रहा अपना सामाजिक दायित्व. दीपावली की खुशियां बांटने सुदूरवर्ती गांव झारखंड बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र मेटायाला रामकृष्ण शारदा आश्रम पहुंच 250 आदिवासी एवं सबर बच्चों के लिए प्रदान किया लगभग पचास हजार मुल्य के कई विद्युतीय उपकरण. दीपावली पर अनमोल तोहफे देख सभी के चहरे खिल उठे.
सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहण
टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन अपना सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहण करते हुए कुछ दिन पहले ही इसी रामकृष्ण शारदा आश्रम, मेटायाला झारखंड बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित इसी विद्यालय के लिए छह माह का सुखा राशन सामग्री केपीएस मानगो के सहयोग से प्रदान किया गया था. फिर से टीम पीएसएफ इसी विद्यालय एवं रामकृष्ण शारदा आश्रम में स्थित प्रार्थना सभागार के लिए कई विद्युतीय उपकरण, दीपावली के मौके पर प्रदान किए गए.
टीम पीएसएफ की भूरी भूरी प्रशंसा
विद्युतीय उपकरण में शामिल हैं 9 सीलिंग पंखे, 2 दीवार पंखे, 10 एलईडी ट्यूब लाईट, 9 सीलिंग लाईट, प्रार्थना सभागार का एक हैलोजेन एलईडी लाइट, 10 रोल तार एवं अन्य कई लगभग पचास हजार रुपये मूल्य के विद्युतीय उपकरण आज रामकृष्ण शारदा आश्रम के श्रद्धेय दोनों माताजी के हाथों समर्पित कर दिए गए. उपकरण ग्रहण करते ही वहां उपस्थित सभी के चेहरे खिल उठे. एक स्वर में टीम पीएसएफ की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने सुदूरवर्ती गांव में इस तरह का सेवा प्रदान करना निश्चित तौर पर मानवता को दर्शाता है.
इस पूरे अभियान को सफल बनाने में टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार की अगुवाई में मानविता चौधरी, आल्पना भट्टाचार्य, पुलक कुमार सेनगुप्ता, दीपक कुमार मित्रा, दीदी मंजू कुमारी, मास्टर अनिरुद्ध सरकार, कुमारेस हाजरा, रवि शंकर, दीप सेन, कमल कुमार घोष, आशीष अग्रवाल, उत्तम कुमार गोराई, मनोरंजन गौड़, सौमेन दास शर्मा, कृष्णा सिंह, तपन चंदा, रवि शंकर पात्रों, अजित कुमार भगत, अमिताभ चटर्जी, सोमनाथ दत्ता महत्वपूर्ण भूमिका रही.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!