सामाजिक दायित्व का निर्वाहन
टीम पीएसएफ एवं केपीएस मानगो के संयुक्त तत्वावधान में 30 सितंबर इस वर्ष का सबसे बड़ा मानव सेवा अभियान को लेकर सबसे पहले टीम पीएसएफ के एसडीपी रक्तवीर योद्धा राजन बनर्जी एवं मृनाल साव एसडीपी रक्तदान करने हेतु कोलकाता रवाना हुए, दूसरी तरफ टीम पीएसएफ एवं केपीएस मानगो पहुंचा जमशेदपुर से 40 किलोमीटर दूर झारखंड-बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र मेटायाला बड़ाबाजार के नजदीक रामकृष्ण शारदा आश्रम में निवास करते हुए शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग 250 आदिवासियों एवं सबर बच्चों के बीच सूखे राशन का वितरण किया गया. टीम पीएसएफ के आह्वान पर केपीएस मानगो निरंतर शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक छात्र -छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रयास से अपना सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करता हुए आ रहा है.
लगभग छह महीने का सुखा राशन
विशेष रूप से स्कूल के प्राचार्या के साथ-साथ अभियान से जुड़ी शिक्षिकायें. इस महा अभियान में लगभग छह महीने का सुखा राशन सामग्री, जिसमें चावल, मसूर, मूंग, चना दाल, नमक, चीनी, सोयाबीन, लाल चना, काबुली चना, हरा मटर, बदाम, गोटा मूंग, गुड़, सुजी, चुडा़, हार्लिक्स, अमूल्या मिल्क पाउडर, हल्दी, धनिया, मिर्च पाउडर, आटा, बिस्किट,चनाचुर, बिस्किट, टुथ पेस्ट, वाथ सोप, डिटर्जेंट पाउडर, सोप, फैनाईल, सैवलोन, बैंडेज, कटन, बेटाडीन, लाल दवा, ब्लिचिंग पाउडर, काॅपी, पेन्सिल, रबर, स्कूल बैग, छाता, एवं एक इन्वर्टर प्रदान किया गया.
आज इस महा अभियान में टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, पुलक कुमार सेनगुप्ता, दीपक कुमार मित्रा, तपन चंदा, सोमनाथ दत्ता, चन्द्रनाथ सरकार, स्नेहा सरकार, रवि शंकर, कुमारेस हाजरा, किशोर साहू, उत्तम कुमार गोराई, कमल कुमार घोष, शुभेंदु मुखर्जी, आशीष अग्रवाल, सौरभ चटर्जी, बिजोन सरकार, मनोरंजन गौड़, कन्हैया कुमार शर्मा, देवनाथ सिंह, अलोक कुमार, रिशभ, सौरभ राज, चित्तरंजन शामिल थे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!