रक्तवीर योद्धा क्रांति का नाम जमशेदपुर ब्लड सेंटर के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में नाम दर्ज हो गया
जमशेदपुर के इतिहास में पहली बार 90 दिनों के अंतराल में रक्तदान करने वाले सबसे युवा शतकवीर रक्तदाता क्रांति ने पेश की अनोखी मिसाल. जमशेदपुर के बारीडीह निवासी क्रांति, पिता आर.एन.पी. सिन्हा, माता सुभिधा देवी, धर्मपत्नी आरती, और परिवार में एक भाई, बहन, सुपुत्री आराध्या श्रृष्टि, वर्तमान में कार्य के चलते खड़गपुर में निवास कर रहे हैं, परन्तु प्रति तीन माह पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर पहुंचकर अपना स्वैच्छिक रक्तदान करते रहे हैं. सबसे पहले 12 अप्रैल 1997 को जब 18 वर्ष 4 महिना 12 दिन उम्र रही, स्वैच्छिक रक्तदान की शुरुआत की ( ब्लड युनिट नम्बर- TJ-4514 ) फिर कहां रुकने वाले थे, 24 साल 9 महिना 3 दिन में 25वां रक्तदान ( S-9572 ) 32 साल 5 महिना 22 दिन में 50वां रक्तदान ( PL-7100 ), 38 साल 11 महिना 2 दिन में 75वां रक्तदान ( TE-9916 ) और आज 29 मई को और 45 साल 5 महिना 29 दिन में 100वां रक्तदान पूरा किया.
जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने किया सम्मानित
सबसे महत्वपूर्ण क्रांति जी स्वभाव से मृदुभाषी, व्यवहार कुशल, अपनी शतकीय पारी सिर्फ और सिर्फ स्वैच्छिक रक्तदान कर पूरी की. इस पूरे रक्तदान की शतकीय पारी पूरी करने में उन्हें 27 साल 2 महीने और 16 दिनों का सफर को तय करना पड़ा. इतने सुन्दर ढंग से हर एक रक्तदान की तिथि, समय, उम्र, महीना, दिन, ब्लड युनिट नम्बर एक साथ एकीकृत कर रखनेवाले जमशेदपुर के पहले कोई शतकवीर रक्तदाता बन गए रक्तवीर योद्धा क्रांति. इसी के साथ जमशेदपुर ब्लड सेंटर के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में नाम दर्ज हो गया. आज शतकीय पारी यानी 100वां स्वैच्छिक रक्तदान के पश्चात क्रांति जी को जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की और से पुष्पगुच्छ, शाॅल ओढ़ाकर, शतकीय मेमेटों, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस पावन बेला में जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन अनिल प्रसाद, अजय, धीरज, त्रिलोचन, उमाशंकर, राजकुमार, शुभोजीत, मनोज, कौशकी, मोहन, अभिषेक, चंदन, धनंजय, रत्नेश, शुभंकर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार व किशोर साहू उपस्थित रहे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!