अरिजीत सरकार ने सम्मान को शहर के लिए प्रेरणास्रोत रहे स्व. राधेश्याम अग्रवाल के नाम किया समर्पित
एपीजे कलाम हाई स्कूल, उलीडीह में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा, ट्राफिक रुल्स जागरूकता, नशा से दूर रहने की पाठशाला. आज दिनांक 4 जुलाई, झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे निरंतर सड़क सुरक्षा, ट्राफिक रुल्स, सदैव सचेत रहना एवं जागरूकता अभियान के तहत आज उलीडीह के एपीजे कलाम हाई स्कूल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी ट्रैफिक संजय कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में मास्टर ट्रेनर प्रकाश कुमार गिरि, पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, विद्यालय कमिटी सदस्य सह समाजसेवी निलय सेनगुप्ता, विद्यालय के फाउंडर एवं समाजसेवी डॉक्टर अफरोज सकील, एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
सड़क दुघर्टना के समय गोल्डन आवर
इस दौरान एक व्याख्यान माला का भी आयोजन किया गया. इस दौरान डीएसपी ट्रैफिक, मास्टर ट्रेनर ने बखूबी सड़क सुरक्षा, सावधानी, जागरूकता के बारे में काफी अनुभवी जानकारियां साझा किया, साथ ही साथ पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार ने सड़क सुरक्षा के साथ साथ, Prevention Is Better Than Cure के नारे के साथ सड़क दुघर्टना के समय गोल्डन आवर के बारे में जोर देते हुए, कम से कम समय में, समय रहते, इलाज कराने की स्थिति में लाकर उसे सुरक्षित डॉक्टर को सुपुर्द करना, ताकि समय रहते किसी अनमोल जीवन को बचाया जा सके, कम समय में ही जागरूकता के साथ साझा किया.
रोड सेफ्टी एवं नशा से दूर रहने हेतु प्रचार प्रसार
अंत में डीएसपी ट्रैफिक के द्वारा बच्चों बच्चियों के बीच रोड सेफ्टी के उप्पर एक प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. सही जबाब देने वाले विद्यार्थियों को जीवन अनमोल है, इस स्लोगन के साथ सुरक्षा हेतु हेलमेट प्रदान किया गया और निरंतर एक माह से विद्यालय के बच्चों के द्वारा पुरे एरिया में घर-घर जाकर जन जागरुकता हेतु रोड सेफ्टी एवं नशा से दूर रहने हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा था. उन सभी बच्चों को डीएसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने सभी के पीठ थपथपाते हुए धन्यवाद दिया. और सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना किया.
Jamshedpur Blood Centre में Blood Donation Camp TSF Urban Services के सौजन्य से
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!