यह सम्मान नि:स्वार्थ भाव से सेवा का परिणाम – अरिजीत सरकार
टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक धरातल में रह रहे जरुरतमंदों के बीच एक पहचान बनाई है. जमशेदपुर में रविवार को पहली बार नेशनल हाईवे पर स्थित एनएच हिल होटल में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन को समाजहित में उत्कृष्ट कार्य हेतु संस्था के निर्देशक अरिजीत सरकार को ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास ने सम्मानित किया.
सम्मान ग्रहण करते ही हरबार की तरह अरिजीत ने संस्था के सभी सदस्यों के नाम समर्पित कर दिया. अपने वक्तव्य में अरिजीत ने कहा, कि निश्चित तौर पर इतने बड़े पैमाने पर कोल्हान प्रमंडल स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में सम्मानित होना ही संस्था के कठोर परिश्रम और नि:स्वार्थ भाव से सेवा का ही परिणाम है. टीम पीएसएफ सदैव पत्रकार साथियों के हर सुख-दुख के समय एक परिवार के सदस्य के रूप में सहयोगी बन अपना कर्तव्य निभाता है, और आगे भी निभाता रहेगा. पहली बार प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए अरिजीत ने सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!