विकलांग जनों की संसाधनों तक पूर्ण रूप से पहुंच बने
सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फ़ॉर वोलंटरी एक्शन और क्रिया के सहयोग से चलाये जा रहे वीमेन गेनिंग ग्राउंड कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर के केनेलाइट होटल में 16 सितंबर को आरपीडब्ल्यूडी एक्ट RPWD Act, 2016 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जमशेदपुर के सरकारी और गैर-सरकारी संस्था , पोटका पंचायत के मुखिया, उप-मुखिया, पंचायत समिति एवमं वार्ड सदस्य, कॉलेज के प्रोफेसर, विकलांग मंच के सदस्य और युवा के बोर्ड मेंबर्स, एक्टिव महिला एवम किशोरियां आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन WGG कार्यक्रम की प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर अंजना देवगम ने किया।
21 प्रकार की विकलांगता
युवा सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने WGG कार्यक्रम के उद्देश्य को बताया । विकलांग मंच के सचिव नरेंद्र ने आरपीडब्ल्यूडी एक्ट के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने 21 प्रकार की विकलांगता के विषय में बताया। सोनाली पॉल ने महिला एवम विकलांगता के विषय पर जानकारी दी। विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण ने पंचायत में विकलांग जनों की संसाधन तक पूर्ण रूप से पंहुच बने इसके लिए अपने पंचायत को मॉडल पंचायत बनाये।
विकलांग लोगों के लिए सिंगल विंडो का प्रबंध हो
सानग्राम और पोटका पंचायत के मुखिया ने बताया कि किस प्रकार वे अपने अपने पंचायत के विकलांग लोगों को पेंशन और सरकारी योजना से जोड़ा तथा विकलांगता सर्टिफिकेट बनाने में उनकी सहायता की। इसके बाद खुला सत्र में सभी ने अपनी अपनी बात रखी, जिसमें एक ने कहा कि विकलांग लोगों के लिए सिंगल विंडो का प्रबंध किया जाए, 30% से कम के लोग विकलांगता की श्रेणी में आएंगे या नहीं। इसके बाद युवा की अध्यक्ष उषा सबीना देवगम ने सभी का धन्यवाद कर कार्यक्रम को समाप्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
Old Age Home Me Jane Ke Kahani | Heart Touching Story of a Father | Mashal News
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!