प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की पहल पर भोजन, सुखा राशन, दवाई, वस्त्र आदि बांटे गए
जमशेदपुर के व्यवसायी-सह-समाजसेवी रहे साकची श्रीलेदर्स के स्व. आशीष डे के 70 वें जन्मदिन पर उनकी पत्नी दोलन डे ने विभिन्न स्थानों में लोगों की सेवा और सहायता की. राखामाइंस स्थित दीनबंधु कुष्ठ आश्रम के बुद्धेश्वर जी के आग्रह पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार ने पहल करते हुए पहली बार आश्रम परिसर में वहां रह रहे लगभग 30 निर्धन परिवारों के लिए 1 महीने का सुखा राशन (जिसमें चावल, मसूर दाल, रहर दाल, सरसों तेल, सोयाबीन, लाल चना, नमक, चीनी, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, मिर्ची पाउडर, डिटर्जेंट पाउडर, मोमबत्ती, मैच बक्स पैकेट, चूड़ा, गुड़, साबुन, आटा, सूजी, बिस्किट आदि शामिल हैं ),
वहां निवास कर रहे कुष्ठ पीड़ितों के लिए नियमित रूप से सभी का ड्रेसिंग के लिए सामान ( सेवलोन, बैंडेज, गौज, बिटाडिन, लाल दवाई एवं साफ-सफाई रखने हेतु फिनाइल) एवं महिलाओं के लिए वस्त्र-परिधान (नई साड़ी, पुरुषों के लिए लूंगी एवं बच्चे-बच्चियों के लिए नए वस्त्र भी प्रदान किए गए. एक दिन पूर्व यानी 1 फरवरी को, साकची स्थित ब्रह्मकुमारीज द्वारा संचालित आशीर्वाद भवन वृद्धाश्रम में वहां रह रहे परिवार से वंचित सभी लोगों के लिए दोपहर के उत्तम भोजन की व्यवस्था, फलों का वितरण एवं सभी को तौलिया प्रदान किया गया.
परिवारों के जीवन-स्तर को सुदृढ़ बनाने का संकल्प
अन्य कई सदस्यों के सहयोग से आगे भी नियमित रूप से इनको सही समय पर भोजन उपलब्ध हो पाए, इसके लिए भी 100 किलो चावल, 50 किलो दाल, एवं अन्य सामग्री वहां के संचालक बुद्धेश्वर जी के हाथों प्रदान किया गया. अरिजीत सरकार ने कहा कि अगले 5 मार्च को फिर से इस अभियान को तेज करते हुए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के द्वारा 30 उच्च कोटि का बेड, गद्दा, तकिया, चादर एवं ठंडा पेयजल हेतु वाटर कूलर प्यूरीफायर के साथ एवं फिर से सूखा राशन प्रदान किया जाना है. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने यहां निवास कर रहे परिवारों के जीवन-स्तर को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया है. इसके लिए कई औद्योगिक घरानों का सहयोग लिए जाए की बात उन्होंने कही.
श्री सरकार ने कहा कि साकची श्रीलेदर्स परिवार ने मानव सेवा की एक अद्भुत मिसाल पेश की. उन्होंने इस अवसर पर दोलन डे का विशेष आभार प्रकट करते हुए स्वर्गीय आशीष डे को उनके 70 वें जन्मदिन पर नमन किया.
अभियान को सफल बनाने में इनका रहा विशेष सहयोग
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में टाटानगर रेलवे से सेवानिवृत्त दुर्गा पदो दास, पुलक कुमार सेनगुप्ता, मायाराम जी, खेम प्रकाश, संजय चौधरी, मणिलाल साहू एवं परिवार, प्रसेनजीत सरकार, आल्पना भट्टाचार्य, शुभेंदु मुखर्जी, सौरभ चटर्जी, भास्कर कुंडू, दीपक मित्रा, चिन्मय सरकार, सोमा सरकार, तपन चंदा, कृष्णा सिंह, बिमल रॉय, कुमारेस हाजरा, बिजोन सरकार, कमला चंदा, स्नेहा सरकार, कमल घोष, भास्कर चटर्जी, दीप सेन, डॉ राजीव लोचन महतो, सेवानिवृत्त शिक्षक निखिल मंडल, मिहिर कुमार भट्टाचार्य एवं चंद्रनाथ सरकार का सराहनीय योगदान रहा.
जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज में वाणिज्य विभाग की व्याख्यानमाला आयोजित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!