आदिम जनजाति सबर परिवारों के बीच किया जाएगा वस्त्र-उपहार वितरण
जमशेदपुर, 23 सितंबर: फेसबुक ग्रूप, जमशेदपुर मैत्रेय परिवार की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महालया के दिन 25 सितंबर को ढेंगाम ग्राम, पोटका में आदिम जनजाति सबर परिवारों के बीच वस्त्र-उपहार वितरण किया जाएगा । जमशेदपुर मैत्रेय परिवार के द्वारा आज शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में इसी सम्बन्ध में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष 100 बच्चों को नए कपड़े चप्पल और अन्य उपहार दिए जाएंगे और साथ ही उन्हें पौष्टिक खाना भी खिलाया जाएगा।
Old Memories of Our Jamshedpur City | Mashal News
मैत्रेय परिवार विभिन्न सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेता है
संवाददाता सम्मेलन में यह भी जानकारी दी गई कि जमशेदपुर मैत्रेय परिवार एक फेसबुक ग्रुप है, जो विभिन्न सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेता है। इसके 3000 से भी अधिक सदस्य हैं। इस ग्रूप की ओर से प्रत्येक वर्ष के लिए उत्सव एवं उपहार वितरण का कार्य किया जाता है, साथ ही बीच में असाध्य रोगों से पीड़ित परिवारों की मदद भी की जाती है। कहा गया कि भविष्य में अधिक से अधिक ज़रूरतमंद लोगों की सहायता करने का प्रयास इस परिवार द्वारा किया जाएगा।
संवाददाता सम्मेलन में अर्णव मित्रा, नीता बोस, नीलाशीष मजुमदार, वर्णाली चक्रवर्ती, संचिता डे, मलय घोष, मनीषा घोष, चैताली पाणी, मंजूरी मित्रा, भवतोष पाल, मनीषा घोष आदि उपस्थित थे।
जीआईएस सिस्टम से जेएनएसी को शहर की हर सड़क और बिल्डिंग की जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!