
केन्द्रीय मंत्री ने इस बाबत सांसद विद्युत वरण महतो से वार्ता की, सांसद ने कहा-जमशेदपुर के लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को जमशेदपुर के दौरे पर आएंगे. इस दौरान वे पारडीह से डिमना चौक के बीच बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे. साथ ही अन्य योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस संबंध में बुधवार को मंत्री ने अपने प्रस्तावित झारखंड दौरे को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो से वार्ता की. सांसद ने मंत्री के प्रस्तावित दौरे का स्वागत किया. साथ ही कहा कि जमशेदपुर के लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा.
एलिवेटेड कॉरिडोर पर लगभग 2000 करोड़ की लागत आएगी
उल्लेखनीय है कि एलिवेटेड कॉरिडोर पर लगभग 2000 करोड़ की लागत आएगी. कॉरिडोर निर्माण की निविदा जारी की जा चुकी है. वार्ता के उपरांत सांसद श्री महतो ने यह जमशेदपुर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यकुशलता और प्रशासकीय क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि रांची बहरागोड़ा हाई-वे इनकी ही देन है और प्रस्तावित कारीडोर जमशेदपुर की जनता के लिए अनुपम उपहार है।
पंजाब सरकार का दावा है कि उसके शासन के एक साल में अपराध दर में कमी आई है

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!