प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का डीसी और एसएसपी ने लिया जायज़ा
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का 23 मार्च को जमशेदपुर आगमन प्रस्तावित है । केन्द्रीय मंत्री एलिवेटेड डबल डेकर कोरिडोर का ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम तथा गोपाल मैदान में जनसभा में शामिल होंगे तथा कई अन्य विकास योजनाओं का भी शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे । एलिवेटेड डबल डेकर कोरिडोर पारडीह काली मंदिर से बालिगुमा तक बनाया जाएगा ।
गोपाल मैदान जमशेदपुर में गरजा टाइगर- “अब लड़ाई आर पार की | Mashal News
गोपाल मैदान का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
केन्द्रीय मंत्री के गोपाल मैदान में कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गोपाल मैदान का निरीक्षण किया । मैदान में बन रहे पंडाल व स्टेज निर्माण के कार्यप्रगति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए । केंद्रीय मंत्री के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है । विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं ।
साकची बिरसा चौक में भगवा झंडे लगाए जाने पर भड़के बिरसा सेना के लोग।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!