
मुख्य सचिव ने इस संबंध में पथ निर्माण विभाग को समुचित दिशा-निर्देश देने की बात कही
सांसद विद्युत् वरण महतो ने आज रांची में झारखंड के मुख्य सचिव से मुलाकात कर बारीगोड़ा और गोविंदपुर के रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण हेतु मुलाकात की। इस संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गत दिनों कोलकाता में रेलवे की बैठक में रेलवे के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि दोनों ही ओवरब्रिज की स्वीकृति रेलवे के द्वारा प्रदान कर दी गई है, लेकिन यह कार्य तब तक प्रारंभ नहीं हो सकता है, जब तक कि एप्रोच रोड के लिए राज्य सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण नहीं किया जाता है और एप्रोच रोड की निविदा नहीं जारी की जाती है।
मुख्य सचिव ने इस पर कहा कि वे इस संबंध में पथ निर्माण विभाग को समुचित दिशा-निर्देश देंगे। सांसद ने इसके अतिरिक्त पथ निर्माण विभाग के सचिव को भी एक ज्ञापन सौंपा और लोकसभा क्षेत्र के कुछ प्रमुख सड़कों के निर्माण का मांग रखा ।इसके साथ ही साथ रेलवे ओवर ब्रिज के एप्रोच रोड के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करने को कहा। सांसद श्री महतो ने इन सड़कों का प्रस्ताव पद निर्माण विभाग के सचिव को दिया है उसमें मुख्य रूप से
1. पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत पटमदा प्रखण्ड के बेलटांड चौक से कुलटांड, चुड़दा बांसगड़ होते हुए लछीपुर, मुकरूडीह पश्चिम बंगाल सीमा तक पथ निर्माण । 2. पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत गोविंदपुर डिस्पेंसरी मोड़ से रेलवे फाटक, दयाल सिटी
होते हुए सुन्दरनगर- जादूगोड़ा मुख्य सड़क खुखड़ाडीह तक पथ निर्माण।
3. पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत NH-33 ओम होटल से दांदुडीह होते हुए गंडानाटा
तक पथ निर्माण ।
4. पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत एन०एच० 33 बड़ाबांकी से कालाझोर, बैंको, कुदलुम,
झांटीपहाड़ी, भुरसाघुट्ट डालापानी, सुकलाड़ा, हारमाडीह होते हुए आसनपानी तक पथ निर्माण शामिल हैं।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!