
थैलेसीमिया और एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए यह रक्तदान शिविर
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय में आज 5 सितंबर को एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें 16 सितंबर को बारा रबी उल अव्वल, ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप की घोषणा की गई। यह आयोजन आजाद मैरेज हॉल, ओल्ड पुरुलिया रोड, जमशेदपुर में होगा।
इस मौके पर पैगामे इस्लाम के फाउंडर चेयरमैन सैयद सैफुद्दीन असदक, खतीबो इमाम मस्जिद उमर कबीर नगर के मुश्ताक अहमद नदवी, और अहले हदीस जामा मस्जिद ओल्ड पुरुलिया रोड के इमाम मोहम्मद उमैर सल्फी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं और महिलाओं से रक्तदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। यह रक्तदान कैंप थैलेसीमिया और एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए किया जा रहा है।
“इंसानी जीवन बचाने के लिए खून दो, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट आपकी सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेगा।”-सैयद सैफुद्दीन असदक
सैयद सैफुद्दीन असदक ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ऐतिहासिक वाक्य, “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा,” को याद करते हुए कहा, “इंसानी जीवन बचाने के लिए खून दो, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट आपकी सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेगा।”
इमाम मुश्ताक अहमद ने कहा कि ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट जमशेदपुर की एक बड़ी और प्रतिष्ठित संस्था है, जो सामाजिक, शैक्षिक और मरीजों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने सभी से रक्तदान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, इंजीनियर मोहम्मद कासिम, हाजी अयूब अली, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, और हाजी जमील अज़गर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
Blood Donation Camp at Jamshedpur | Amazing Benefits of Blood Donation | Mashal News

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!