जिले में पुस्तकालयों की स्थिति, उपलब्ध किताबें व भवनों के स्थिति की ली जानकारी, विभिन्न विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा कर दिए जरूरी दिशा-निर्देश
परिसदन सभागार, जमशेदपुर में झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति की माननीय सभापति-सह- विधायक अर्पणा सेन गुप्ता की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। समिति के सदस्य-सह- विधायक मंगल कालिंदी बैठक में उपस्थित रहे। समिति ने जिले में सार्वजनिक पुस्तकालय व सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालय है या नहीं, किताबों की उपलब्धता, पुस्तकालय में अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, भवन की स्थिति आदि की जानकारी ली तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
सभी विभागीय पदाधिकारियों को भी अपने-अपने कार्यालय में पुस्तकालय खोलने का सुझाव
सभापति द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारियों को भी अपने-अपने कार्यालय में पुस्तकालय खोलने का सुझाव दिया गया, ताकि थोड़ा समय मिलने पर वे भी किताबों से जुड़ सकें, नई तकनीक व चीजों को सीखते रहें। नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजन कार्यालय घाटशिला व गोलमुरी के परिसर में दो पुस्तकालयों का संचालन किया जाता है।
सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे- मंगल कालिंदी
समिति ने विगत तीन वर्षों में जिले में क्रियान्वित विकास योजनाओं की समीक्षा कर पदाधिकारियों को जरूरी निदेश दिया। सदस्य श्री कालिंदी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, ग्रामीणों को किसी तरह का काम कराने में परेशानी नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें। डिमना लेक, हाथीखेदा मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने, प्रदूषण को लेकर सरजामदा क्षेत्र में प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी को सर्वे का निर्देश दिया । साथ ही बोड़ाम व पटमदा क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलने की बात कही।
प्रखंड में ही सेंटर खुल जाने से गर्भावस्था में जमशेदपुर आने जाने की समस्या से राहत मिल जाएगी
उन्होंने अपने स्तर से अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने की बात कही तथा टेक्नीशियन व अन्य उपकरणों को सिविल सर्जन को उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र की महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए जमशेदपुर आना पड़ता है, अपने प्रखंड में ही सेंटर खुल जाने से गर्भावस्था में जमशेदपुर आने जाने की समस्या से राहत मिल जाएगी।
बैठक में डीएफओ, सिविल सर्जन, निदेशक एनईपी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एसओआर, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, समेत अन्य सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी एवं विभिन्न कार्यकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।
जमशेदपुर: बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में सड़क मरम्मत का काम शुरू
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!