![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2025/01/scooty-ad-e1736156846594.jpeg?fit=500%2C504&ssl=1)
पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर सबर परिवारों को मिला सुखा राशन
एक सफल व्यवसाई रहे साकची श्रीलेदर्स के स्व. आशीष डे के 72 वें जन्मदिन के अवसर पर धर्मपत्नी दोलन डे ने परिवार के सदस्यों के संग इस दिन को मानव सेवा करते हुए किया समर्पित. प्रतिवर्ष मानव कल्याणकारी कार्य के जरिए समर्पित होता है स्व. आशीष डे का जन्मदिन.
सबर परिवार काफी दयनीय स्थिति में अपना जीवन यापन कर रहे हैं
जमशेदपुर के सफल व्यवसाई सह समाजसेवी रहे साकची श्रीलेदर्स के स्व. आशीष डे के 72 वें जन्मदिन पर सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए, धर्मपत्नी दोलन डे ने टीम पीएसएफ के निखिल मंडल के आग्रह पर दोलन डे के सहयोग से एक बड़ा अभियान लेकर 11 फरवरी को स्व. आशीष डे के जन्मदिन के अवसर पर सुदुरवर्ती गांव धेनगाम, कोवाली, पोटका के जहां रह रहे लगभग 60 आदिवासी एवं सबर परिवार जो काफी दयनीय स्थिति में अपना जीवन यापन कर रहे हैं,
राशन में ये थे शामिल
पहली बार टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर साकची श्रीलेदर्स परिवार, 60 परिवारों के लिए 1 महीने का राशन जिसमें ( चावल, मसूर दाल, चना दाल, सरसों तेल, सोयाबीन, लाल चना, नमक, चीनी, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, मैच बक्स पैकेट, चाय पत्ती, मिल्क पाउडर, चूड़ा, गुड़, साबुन, आटा, सूजी, वेशन, बिस्किट, अंडा, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, केंडल आदि शामिल ) एवं साथ ही साथ वहां निवास कर रहे लोगों के लिए गमछा एवं प्राथमिक सहायता हेतु जरुरत के वक्त ड्रेसिंग हो पाए ( सेबलोन, बैंडेज, गौज, बेटाडिन, लाल दवाई एवं साफ सफाई रखने हेतु फिनाइल ) एवं साथ ही साथ अन्य जरुरत के सामग्री के रुप में ब्रेड, चाकलेट, बिस्किट,भुजिया प्रदान किया गया.
सबर परिवारों का जीवन सुदृढ़ बनाने का संकल्प
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने यहां निवास कर रहे परिवारों का जीवन सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया है. एवं महत्वपूर्ण कई औद्योगिक घराने के सहयोग से यहां का कायाकल्प करने का भी संकल्प आज प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन ने लिया. आज प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर जिस तरह से साकची श्रीलेदर्स परिवार ने मानव सेवा का एक मिसाल पेश किया. इसके लिए दोलन डे जी एवं परिवार के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करता है.
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने इस विशेष पावन दिन के पर स्व. आशीष डे को उन्हें उनके 72 वें जन्मदिन पर शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस पूरे अभियान को सफल बनाने में निखिल मंडल, आल्पना भट्टाचार्य, अरिजीत सरकार, स्नेहा सरकार, दीपक कुमार मित्रा, भास्कर कुंडू, कुमारेस हाजरा, रवि शंकर, किशोर साहू, कमल कुमार घोष, उत्तम कुमार गोराई, मनोरंजन गौड़, तपन चंदा, कमला चंदा, अनिल प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2022/01/IMG_20211018_131251.jpg?resize=100%2C100&ssl=1)
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!