“आज दिनांक 25 नवंबर 2021, को Jharkhand Humanity Foundation की टीम ने जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज ROB के निर्माण कार्य को देखा जहां पर कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है।”
धालभूम एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य 4 सालों से अधूरा देखने के बाद JHF टीम ने उपायुक्त महोदय जमशेदपुर, धालभूम एसडीओ को ज्ञापन देकर जुगसलाई रेलवे ब्रिज ROB के काम को तेजी करने के लिए निवेदन किया गया l
ज्ञापन में लिखा गया है कि अगर काम तेजी से नहीं किया जाएगा तो जुगसलाई की जनता और Jharkhand Humanity Foundation की टीम पत्र अपने साथियों के साथ मीटिंग करके धरना देने का निर्णय लेगीl
चार सालो से लंबित ब्रिज का कार्य
जुगसलाई की जनता की फाटक जाम की परेशानी एवं दुख को जिला प्रशासन को समझना ही पड़ेगाl
जुगसलाई निवासी अरशद हुसैन ने बताया जुगसलाई रेलवे फाटक मैं रोज दो 2 घंटे तक नागरिक जाम में फस जाते हैं और शाम के वक़्त जुगसलाई, राजनगर, बागबेड़ा के मजदूर हजारों की संख्या में अपने घर जाते है, उन्हें घंटों तक फाटक में फंसे रहना पड़ता हैl
जबकि इस रोड का इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर चंपाई सोरेन जी अपने घर राजनगर जाने के लिए भी करते हैं l
उसके बाद भी इस ओवरब्रिज का निर्माण जिला प्रशासन ने 4 सालों से अधूरे पर अटका रखा हैl
झारखण्ड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के सदस्य हुए शामिल
जुगसलाई के नागरिक इस जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज ROB के निर्माण की मांग के लिए 50 सालों से आंदोलन कर रहे थे परंतु अब लगता है कि बनवाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगाl
डीसी ऑफिस ज्ञापन देते वक्त Jharkhand Humanity Foundation के Vice president राहत हुसैन, अरशद हुसैन, तारीख हबीब, तारक हलदर, महेश दुधनी, असाली परेरा, अरमान अंसारी, मोहम्मद हसनैन, सभी लोग मौजूद थेl
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!