इतनी कम उम्र में उनका अचानक अलविदा कह जाना टीम पीएसएफ के लिए एक अपूरणीय क्षति -अरिजीत सरकार
टीम पीएसएफ के वाइस चेयरमैन रहे स्वर्गीय खेम प्रकाश की पहली पुण्य-तिथि पर शुक्रवार को दिन भर जरुरतमंदों को भोजन खिलाया गया एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. ऐसे ही मानव कल्याणकारी कार्यों के जरिए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
धरातल में अपने कार्य के चलते एक अलग पहचान बनाने वाले टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने विगत एक वर्ष पूर्व यानी 20 सितंबर 2023, टीम पीएसएफ के वाइस चेयरमैन रहे स्व. खेम प्रकाश को खोया. टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार ने कहा की, “इतनी कम उम्र में अचानक अलविदा कह जाना टीम पीएसएफ के लिए एक अपूरणीय क्षति है.” आज टीम पीएसएफ ने स्व. खेम प्रकाश की पहली पुण्य-तिथि पर दिन भर मानव सेवा में व्यतीत किया.
रक्तदान के जरिए 31 रक्तवीर योद्धाओं ने उनको श्रद्धांजलि दी
जहां स्व. खेम प्रकाश के नाम 2 घंटे का अल्पकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड सेंटर में ही आयोजित किया गया, जिसमें टीम पीएसएफ, एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट, बीएसएसआर यूनियन एवं अन्वेषा के सहयोग से, रक्तदान के जरिए 31 रक्तवीर योद्धाओं ने उनको श्रद्धांजलि दी. साथ-ही-साथ जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम में वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उनकी धर्मपत्नी सह जानी-मानी अधिवक्ता योगिता कुमारी के द्वारा उत्तम से उत्तम नाश्ते, फल, मिठाई, खीर की व्यवस्था की गई, वहीं दूसरी और अंत्योदया भवन परिसर के ठीक बगल में स्थित स्लम एरिया में निवास कर रहे 120 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए पिता जाने-माने समाजसेवी मायाराम जी एवं परिवार जनों के द्वारा उत्तम से उत्तम भोजन की व्यवस्था की गई.
टीम पीएसएफ के सदस्य रवि कुमार ने स्लम एरिया के कम्युनिटी हॉल में नये सिरे से पंखा व लाइट लगवाया
टीम पीएसएफ के सदस्य आदित्यपुर निवासी रवि कुमार ने अपने एक वर्षीय पुत्र मास्टर रिसी राज के नाम से अंत्योदय भवन परिसर के बगल में स्थित स्लम एरिया के कम्युनिटी हॉल में नये सिरे से पंखा व लाइट लगवाकर कम्युनिटी हॉल को जगमगा दिया. आज टीम पीएसएफ एवं स्लम एरिया में निवास कर रहे सभी के आंखें नम थी. जहां स्व. खेम प्रकाश की तस्वीर को फुलों से सजाया गया था, उनके सामने कई तरह के उनके पसंदीदा भोजन भी परोसा गया था.
आज इस आयोजन को सफल बनाने में टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, मायाराम जी, योगिता कुमारी, संजय चौधरी, टीम पीएसएफ के चेयरमैन पुलक कुमार सेनगुप्ता, दीपक कुमार मित्रा, तपन चंदा, भास्कर कुंडू, कुमारेस हाजरा, दीप सेन, उत्तम कुमार गोराई, मनोरंजन गौड़, कन्हैया कुमार शर्मा, चित्तरंजन गौड़, शुभेंदु मुखर्जी, किशोर साहू, रवि कुमार, प्रशांत कुमार शर्मा, देवनाथ सिंह व सन्नी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Jamshedpur : एक दोस्त ने एसडीपी रक्तदान कर दूसरे को किया प्रेरित, दोनों ने पेश की मिसाल
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!