जिला स्तरीय एक दिवसीय जन्म मृत्यु निबंधन कार्य (CRS) से संबंधित प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला एवं समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जमशेदपुर अधिूसचित क्षेत्र समिति, साकची के सभागार में किया गया। पर्णलेखा दास गुप्ता, उप निदेशक, जनगणना कार्य निदेशालय, झारखण्ड, रांची, दिलीप कुमार, अन्वेषक, जनगणना कार्य निदेशालय, झारखण्ड, रांची सुकुल उरांव, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी-सह-अपर जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, रमेश प्रसाद, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, विनीता मिंज, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड के पांच-पांच पंचायतों के पंचायत सचिव, एमजीएम मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल/सदर अस्पताल/अनुमण्डल अस्पताल, घाटशिला, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मानगो एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति/मानगो नगर निगम/चाकुलिया नगर पंचायत/जुगसलाई नगर परिषद के निबंधन कार्य से जुड़े सहायक आदि उपस्थित हुए।
जन्म-मृत्यु निबंधन शत-प्रतिशत करना अनिवार्य
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुकुल उरांव द्वारा बताया गया कि जन्म-मृत्यु निबंधन शत-प्रतिशत करना अनिवार्य है। साथ ही जन्म-मृत्यु निबंधन में हो रही समस्याओं को दूर करने की जानकारियों के अलावा जन्म-मृत्यु अधिनियम 1969 के विभिन्न धाराओं तथा झारखण्ड जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियमावली, 2009 अधिसूचना का विस्तृत जानकारी दी गई। सभी रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) को जन्म एवं मृत्यु रजिस्टर में बनाने का निर्देश दिया गया, जिसमें प्रत्येक जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की इन्ट्री करना सुनिश्चित करेंगे। श्री उरांव के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लाभ के बारे में भी बताया गया। मृत्यु की घटनाओं में दस्तावेज में मुख्य रूप से MCCD का प्रपत्र-4 एवं 4 क भरते हुए CRS Portal पर करने का सभी रजिस्ट्रार को निदेशित किया।
मृत्यु-जन्म की घटनाओं को ऑनलाईन निबंधन करने का निर्देश
पर्णलेखा दास गुप्ता, उप निदेशक, जनगणना कार्य निदेशालय, झारखण्ड, रांची द्वारा जन्म-मृत्यु निबंधन कार्य में सभी रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को पावर प्वांइट पर विस्तृत जानकारी दी। उनके द्वारा एक-एक कर सभी पंचायत सचिव/सदर अस्पताल, एम0जी0एम0 मेडिकल काॅलेज/अनुमण्डल अस्पताल, घाटशिला/सामु0स्वा0के0/प्रा0स्वा0के0/जमशेदपुर अ0क्षे0स0/मानगो नगर निगम/चाकुलिया नगर पंचायत/शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मानगो के सहायक से अपने-अपने निबंधन इकाई की समीक्षा की एवं उन सभी को ससमय निबंधन कार्य करने एवं विलंबित जन्म एवं मृत्यु की घटनाओं का निबंधन का एवं मृत्यु-जन्म की घटनाओं को ऑनलाईन निबंधन करने का निर्देश दिया ।
जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र को आनलाईन करने का तरीका सभी रजिस्ट्रारों एवं ऑपरेटरों को बताया गया
उनके द्वारा MCCD का प्रपत्र-4 (अस्पताल में होने वाले घटनाओं) एवं 4 क (घर पर होने वाले घटनाओं) का प्रपत्र अनिवार्य रूप से संधारित करने को कहा एवं दिलीप कुमार, अन्वेषक, जनगणना कार्य निदेशालय, झारखण्ड, रांची द्वारा आनलाईन जन्म-मृत्यु निबंधन का कार्य CRS Portal पर किस प्रकार की जानी है, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। रमेश प्रसाद, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा सी0आर0एस0 साॅफ्टवेयर का आनलाईन विस्तार पूर्वक प्रपत्र-1 (जीवित जन्म रिपोर्ट) प्रपत्र-2 (मृत्यु रिपोर्ट) एवं प्रपत्र-3 (मृत-जन्म रिपोर्ट) को भरने की पूरी प्रक्रिया बतायी गयी तथा उनके द्वारा बताया गया कि पूर्व में निर्गत जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र को आनलाईन करने का तरीका सभी रजिस्ट्रारों एवं ऑपरेटरों को बताया गया।
प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला में जिला सांख्यिकी कार्यालय के श्री अशीम कुमार टिरू, श्रीमति ऋचा प्रसाद, श्री राहुल कुमार सिन्हा, एवं श्री शंकर नामता आदि मौजूद रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!